दरभंगा खो खो टीम पर बाहरी खिलाड़ी को खिलाने का आरोप

दरभंगा खो खो टीम पर बाहरी खिलाड़ी को खिलाने का आरोप – विद्यासागर मिदनापुर खो-खो टीम के मैनेजर ने आयोजन समिति से की शिकायत- आयोजन समिति सचिव ने कहा, मामले की चल रही जांचसंवाददाता, भागलपुरविवि स्टेडियम में रविवार को दरभंगा विवि खो-खो टीम और विद्यासागर विवि मिदनापुर खो-खो टीम के बीच खेले गये मैच ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 9:36 PM

दरभंगा खो खो टीम पर बाहरी खिलाड़ी को खिलाने का आरोप – विद्यासागर मिदनापुर खो-खो टीम के मैनेजर ने आयोजन समिति से की शिकायत- आयोजन समिति सचिव ने कहा, मामले की चल रही जांचसंवाददाता, भागलपुरविवि स्टेडियम में रविवार को दरभंगा विवि खो-खो टीम और विद्यासागर विवि मिदनापुर खो-खो टीम के बीच खेले गये मैच ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. विद्यासागर टीम के कोच ने दरभंगा विवि टीम पर बाहरी खिलाड़ियों को शामिल करने का आरोप लगाया है. जिस खिलाड़ी पर आरोप लगाया जा रहा है वह खिलाड़ी दरभंगा विवि का नहीं है. विद्यासागर खो-खो कोच प्रभांशू राय ने इसे लेकर आयोजन समिति को लिखित शिकायत की है. दरभंगा खो खो टीम की जांच के लिए नियम के तहत दो हजार रुपये आयोजन समिति को फीस भी जमा की है. कोच प्रभांशु राय ने बताया कि जिस खिलाड़ी पर आरोप लगाया जा रहा है, पिछले साल वह दूसरे विवि टीम से खेल चुका है. वह खिलाड़ी छात्र नहीं है, बल्कि एक संस्था में नौकरी भी करता है. इसे लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने दोपहर में रायपुर विवि व दरभंगा विवि खो खो टीम के बीच होने वाले मैच से पहले दाेनों टीमों के खिलाड़ियों की जांच की. इधर, आयोजन सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने बताया कि विद्यासागर विवि के काेच की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version