पुलिस ने कन्हैया का कराया ब्लड टेस्ट
भागलपुर : घंटाघर ग्रामीण बैंक में 49 लाख लूटने के आरोप में गिरफ्तार कन्हैया यादव से पुलिस तीसरे दिन भी पूछताछ की. हालांकि पुलिस को कन्हैया से पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया से अलग-अलग पुलिस टीम पूछताछ कर रही है, ताे दूसरी ओर वह बार-बार […]
भागलपुर : घंटाघर ग्रामीण बैंक में 49 लाख लूटने के आरोप में गिरफ्तार कन्हैया यादव से पुलिस तीसरे दिन भी पूछताछ की. हालांकि पुलिस को कन्हैया से पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया से अलग-अलग पुलिस टीम पूछताछ कर रही है,
ताे दूसरी ओर वह बार-बार शौच जा रहा है. रिमांड पर कन्हैया को लाने की वजह से पुलिस कोई जोखिम उठाना नहीं चाह रही है. रविवार को भी पुलिस ने मायागंज अस्पताल में कन्हैया का ब्लड टेस्ट करवा कर इलाज करवाया. शनिवार को भी लूज मोशन की शिकायत पर पुलिस ने कन्हैया का मायागंज में इलाज करवाया था.
पुलिस सूत्रों की माने तो कन्हैया रिमांड पर होने को लेकर पूरी तरह आश्वत है कि पुलिस उससे जबरन कुछ नहीं उगलवा सकती है. कन्हैया के कोर्ट में सरेंडर करने को लेकर पुलिस भले ही पुलिस दबिश कारण मान रही हो, लेकिन कन्हैया ने कोर्ट में अपनी पूर्व नियोजित योजना के तहत ही सरेंडर किया है.
बताया जाता है कि कन्हैया का नेटवर्क भागलपुर, जमुई , बांका, गिरीडीह, देवघर आदि जिलों तक फैला है. वह अधिकतर बैंक डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए मशहूर है. एक क्षेत्र में डकैती करने के लिए दूसरे क्षेत्र के अपराधियों को साथ रखता है.