नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 27 को

भागलपुर : रानी तालाब सेवा समिति के द्वारा 27 दिसंबर को मुफ्त चिकित्सा शिविर लगेगा. इसमें दवा नि:शुल्क वितरित की जायेगी. रानी तालाब बजरंग बली मंदिर गली में दोपहर एक बजे से शहर के प्रमुख 23 डॉक्टर मरीजों को देखेंगे. समिति के भाग चंद ने बताया कि मरीजों का रजिस्ट्रेशन 22 से 26 दिसंबर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:14 AM

भागलपुर : रानी तालाब सेवा समिति के द्वारा 27 दिसंबर को मुफ्त चिकित्सा शिविर लगेगा. इसमें दवा नि:शुल्क वितरित की जायेगी. रानी तालाब बजरंग बली मंदिर गली में दोपहर एक बजे से शहर के प्रमुख 23 डॉक्टर मरीजों को देखेंगे. समिति के भाग चंद ने बताया कि मरीजों का रजिस्ट्रेशन 22 से 26 दिसंबर तक सुबह आठ से 10 बजे के बीच होगा.

शिविर में आनेवाले चिकित्सकों में फिजिसियन डॉ अंजुम परवेज, डॉ संदीप लाल, डॉ राजकुमार चौधरी, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ नारायण सिन्हा, सर्जन में डॉ मृत्युजंय कुमार, डॉ पवन झा, डॉ विनय भगत, हड्डी रोग में डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ शैलेश झा, डॉ संजय निराला, डॉ मणि भूषण, स्त्री रोग में डॉ विभा चौधरी, डॉ रेखा झा, डॉ रोमा यादव, डॉ अर्चना झा, डॉ शीला भगत, डॉ सीमा सिन्हा, डॉ सीमा चौधरी. इसी प्रकार आंख, नाक व कान के डॉ वरूण कुमार और डॉ संजय कुमार, शिशु रोग के डॉ विनय मिश्रा और दंत रोग के डॉ सनातन कुमार शामिल हैं.

आज और कल वैन से बिजली बिल कलेक्शन, भागलपुर . फ्रेंचाइजी कंपनी ने सोमवार और मंगलवार को वैन से बिजली बिल कलेक्शन करेगी. टेक्निकल हेड अमित रंजन ने बताया कि 21 दिसंबर को साहेबगंज, बिंदटोली, नसरत खानी, मुसलिम टोला, ठाकुर टोला व 22 को उत्तर टोला, सराय, कंपनीबाग, रिकाबगंज, कबीरपुर, मनसकामना व सरदारपुर जगहों पर बिजली बिल कलेक्शन को लेकर वैन उपलब्ध रहेगा.

Next Article

Exit mobile version