स्कूल बनाय ले देलै छलै जमीन, ग्रिड बनाय ले नै

स्कूल बनाय ले देलै छलै जमीन, ग्रिड बनाय ले नै – कई ग्रामीणों की आंखें भर आयी, कहा, हमरो बेटा बड़ाे आदमी नै बनतै की संवाददाता, भागलपुरविद्यालय की जमीन के हिस्से पर ग्रिड निर्माण के कार्य को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. गांव के खेत में एकत्रित हुए गांव के बड़े-बुजुर्ग मध्य विद्यालय बिरनौध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 8:48 PM

स्कूल बनाय ले देलै छलै जमीन, ग्रिड बनाय ले नै – कई ग्रामीणों की आंखें भर आयी, कहा, हमरो बेटा बड़ाे आदमी नै बनतै की संवाददाता, भागलपुरविद्यालय की जमीन के हिस्से पर ग्रिड निर्माण के कार्य को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. गांव के खेत में एकत्रित हुए गांव के बड़े-बुजुर्ग मध्य विद्यालय बिरनौध की जमीन पर ग्रिड निर्माण को लेकर गुस्से में थे. हर ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे. यहां तक कि छोटे बच्चे भी काफी गुस्से में और मायूस थे. गांव की अनिता देवी, उमा देवी सहित दर्जनों महिलाओंं ने कहा कि दान की जमीन पर सिर्फ स्कूल खुलेगा. स्कूल के सिवा कुछ नहीं बनेगा. गांव के लोगों ने कहा कि इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में मामला चल रहा है. हमलोग यहां सिर्फ स्कूल खोलना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version