पप्पू यादव भेजे गये जेल
पप्पू यादव भेजे गये जेल संवाददाता, भागलपुरनाथनगर अनाथालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हंगामा मचाने वाले वार्ड चार की पार्षद नीतू देवी के पति पप्पू यादव को सोमवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया है. पप्पू यादव ने हंगामा के दौरान आयोजकाें पर पार्षद नीतू देवी को आमंत्रित नहीं करने को लेकर […]
पप्पू यादव भेजे गये जेल संवाददाता, भागलपुरनाथनगर अनाथालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हंगामा मचाने वाले वार्ड चार की पार्षद नीतू देवी के पति पप्पू यादव को सोमवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया है. पप्पू यादव ने हंगामा के दौरान आयोजकाें पर पार्षद नीतू देवी को आमंत्रित नहीं करने को लेकर हंगामा किया था. इस दौरान उन्होंने मौके पर समझाने आये नाथनगर इंस्पेक्टर कैशर आलम के साथ हाथापाई भी की थी . पुलिस ने पप्पू यादव के नशे की हालत में हंगामा करने की संभावना के मद्देनजर मेडिकल टेस्ट करवा कर कोतवाली हिरासत में रखा था.