मोबाइल हमेशा ऑन रखें शक्षिा विभाग के पदाधिकारी

मोबाइल हमेशा आॅन रखें शिक्षा विभाग के पदाधिकारीसंवाददाता, भागलपुरशिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आये दिन मोबाइल ऑफ रखे जाने को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस बाबत निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव राजेंद्र राम ने क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिले के सभी बीइओ को भेजे पत्र में कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:53 PM

मोबाइल हमेशा आॅन रखें शिक्षा विभाग के पदाधिकारीसंवाददाता, भागलपुरशिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आये दिन मोबाइल ऑफ रखे जाने को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस बाबत निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव राजेंद्र राम ने क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिले के सभी बीइओ को भेजे पत्र में कहा है कि प्राय: देखा जा रहा है कि उच्चाधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवश मोबाइल पर बात करने की स्थिति में या तो उनका मोबाइल स्वीच आॅफ रहता है या फिर कॉल रिसीव नहीं किया जाता है. इससे सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है. साथ ही यह परिलक्षित होता है कि पदाधिकारियों द्वारा विभाग के उच्चाधिकारियों का मोबाइल नंबर सेव नहीं रखा जाता है. श्री राम ने आरडीडीइ, डीइओ व जिले के सभी बीइओ को आदेश दिया है कि वह सरकारी मोबाइल को चालू की स्थिति में रखे और अवकाश में रहने की स्थिति में प्रभारी पदाधिकारी को मोबाइल देकर जायें ताकि जरूरत पड़ने पर संपर्क किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version