16 अप्रैल से ग्रेटर रांची में खुलेगा डीपीएस
16 अप्रैल से ग्रेटर रांची में खुलेगा डीपीएसभागलपुर. अंगिका डेवलपमेंट सोसायटी समाज में शिक्षा के क्षेत्र में एक और नया प्रतिमान गढ़ते हुए 16 अप्रैल से दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर रांची खुलने जा रहा है. सोसायटी द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल भागलपुर, विमल विभूति काॅलेज ऑफ एजूकेशन का संचालन पहले से किया जा रहा है. डीपीएस […]
16 अप्रैल से ग्रेटर रांची में खुलेगा डीपीएसभागलपुर. अंगिका डेवलपमेंट सोसायटी समाज में शिक्षा के क्षेत्र में एक और नया प्रतिमान गढ़ते हुए 16 अप्रैल से दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर रांची खुलने जा रहा है. सोसायटी द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल भागलपुर, विमल विभूति काॅलेज ऑफ एजूकेशन का संचालन पहले से किया जा रहा है. डीपीएस ग्रेटर रांची के लिए जरूरी सभी औपचारिकतायें पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी अंगिका डेवलपमेंट सोसायटी के सचिव और डीपीएस भागलपुर के प्रो वाइस चेयरमेन राजेश श्रीवास्तव ने दीु उन्होंने बताया कि डीपीएस ग्रेटर रांची का प्रॉस्पेक्ट्स (विवरण पुस्तिका) का लोकार्पण 14 जनवरी 2016 को किया जायेगा. इसमें प्रवेश के लिए पंजीयन(रजिस्ट्रेशन) और नामांकन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी. इच्छुक अभिभावक शैक्षणिक सत्र 2016–2017 में प्री नर्सरी से आठवीं कक्षा तक नामांकन हेतु विद्यालय के नगर कार्यालय–23 जेल चर्च कांप्लेक्स द्वितीय तल, मेन रोड राँची से संपर्क कर विवरण पुस्तिका प्राप्त कर सकते हैं. डीपीएस ग्रेटर रांची एक को–एजूकेशनल अंगरेजी माध्यम का सीनियर सेकेंड्री विद्यालय होगा, जो सीबीएसइ बोर्ड से संचालित होगा.श्री श्रीवास्तव ने विद्यालय के बारे में बताया कि यह विद्यालय पूर्णत: आधुनिक सुविधाओं से युक्त है तथा इसमें छात्रों को शिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ अन्य शिक्षणेतर गतिविधियों का विकास कराने हेतु सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध होगी. विद्यालय में बच्चों को न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी अपितु कला, संस्कृति एवं भारतीय संस्कारों को बढ़ावा भी दिया जायेगा. डीपीएस ग्रेटर रांची से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु हेल्पलाइन नं 9430000030 पर संपर्क किया जा सकता है. डीपीएस ग्रेटर रांची का प्रो वायस चेयरमैन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के पूर्व महानिदेशक अरविंद रंजन को बनाया गया है.