महिलाएं झेलती हैं सब परेशानी

महिलाएं झेलती हैं सब परेशानीशराब है खराबसंवाददाता, भागलपुरपरबत्ती में शराबबंदी को लेकर हुए आंदोलन का मूल कारण यहां के बच्चों में शिक्षा का अभाव, परिवार के बीच धन का अभाव समेत कई अन्य परेशानियां हैं. सभी चीजों की कमी के कारण हो रही परेशानी सबसे अधिक महिलाओं को ही झेलनी पड़ती है. यहां की महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 11:14 PM

महिलाएं झेलती हैं सब परेशानीशराब है खराबसंवाददाता, भागलपुरपरबत्ती में शराबबंदी को लेकर हुए आंदोलन का मूल कारण यहां के बच्चों में शिक्षा का अभाव, परिवार के बीच धन का अभाव समेत कई अन्य परेशानियां हैं. सभी चीजों की कमी के कारण हो रही परेशानी सबसे अधिक महिलाओं को ही झेलनी पड़ती है. यहां की महिलाओं का कहना है कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज में राज्य भर के छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने आते हैं. पश्चिम बंगाल और झारखंड के भी छात्र यहां पढ़ाई करने आते हैं. अधिकतर छात्र परबत्ती में और इसके आसपास के मुहल्ले में रहते हैं. कॉलेज जाते हैं, लॉज में रह कर पढ़ाई करते हैं. परबत्ती के आसपास ही सभी सरकारी व निजी उच्च शिक्षा का केंद्र है. इतना होने के बाद भी यहां के बच्चे अपने अभिभावक के शराब की लत होने से पढ़ाई करना तो दूर, पेट भरने की कठिनाई होती है. हालांकि परबत्ती इलाके में रहनेवाले सभी परिवार ऐसे नहीं हैं. ठंड के दिनों में तन ढंकने के लिए समुचित कपड़ा नहीं रहता है. इन सब के जड़ में शराब ही है. लोगों का कहना है कि शराब के चक्कर में हर घर में लड़ाई होती है. इससे अशांति का माहौल बना रहता है. महिलाओं का कहना है कि घर वाले जो कमा कर लाते हैं, आधे से अधिक शराब में ही उड़ जाता है. घर का कोई काम नहीं हो पाता है. इस कारण ऐसे परिवार पिछड़े रह जाते हैं. यही कारण है कि महिलाएं इस आंदोलन में आगे-आगे चली और उनके साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनका सहयोग करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version