टॉप 16 में पहुंची स्वस्ति नत्यिा
टॉप 16 में पहुंची स्वस्ति नित्या फोटो नंबर : सिटी में भागलपुर. भागलपुर की अम्मा स्वस्ति नित्या इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में टॉप 16 में पहुंच चुकी है. रविवार को स्वस्ति ने बहुत मुश्किल किरदार चुना. उसने फिल्म ब्लैक के क्लाइमेक्स स्केन को प्रस्तुत किया. इसमें रानी मुखर्जी देख,सुन और बोल नहीं सकती है. पूरा अभिनय […]
टॉप 16 में पहुंची स्वस्ति नित्या फोटो नंबर : सिटी में भागलपुर. भागलपुर की अम्मा स्वस्ति नित्या इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में टॉप 16 में पहुंच चुकी है. रविवार को स्वस्ति ने बहुत मुश्किल किरदार चुना. उसने फिल्म ब्लैक के क्लाइमेक्स स्केन को प्रस्तुत किया. इसमें रानी मुखर्जी देख,सुन और बोल नहीं सकती है. पूरा अभिनय उसी मुद्रा में निभाना था. वह भी डॉयलॉग से दो-तीन सेकेंड पहले. विवेक ओबरॉय ने स्वस्ति के एक्सप्रेशन की खूब तारीफ की. साजिद खान ने स्वस्ति की मां सुषमा मिश्रा की भी खूब खिंचाई की और बोला कि आप हमें खा जाने वाली नजरों से न देखें. स्वस्ति का छोटा भाई वत्सल 30 तक ही पहुंच पाया.