60 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन
60 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशनभागलपुर. लायंस क्लब की ओर से पहले दिन लायंस सेवा केंद्र हड़िया पट्टी में 60 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हुआ. शिविर का उद्घाटन विधायक अजित शर्मा ने किया. मंच का संचालन पंकज टंडन ने किया. सेवा केंद्र के चेयरमैन लायन बनवारी लाल खेतान व सचिव महेश प्रसाद राय ने बताया कि […]
60 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशनभागलपुर. लायंस क्लब की ओर से पहले दिन लायंस सेवा केंद्र हड़िया पट्टी में 60 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हुआ. शिविर का उद्घाटन विधायक अजित शर्मा ने किया. मंच का संचालन पंकज टंडन ने किया. सेवा केंद्र के चेयरमैन लायन बनवारी लाल खेतान व सचिव महेश प्रसाद राय ने बताया कि 150 मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया है. मौके पर अध्यक्ष ब्रह्मदेव साहा, रामदेव साहा, मनोज शर्मा, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.