13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर बुधवार को बैंक में केसीसी कैंप

भागलपुर : उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने ऋण जमा अनुपात (सीडी-रेशियो) न्यूनतम 40 प्रतिशत से भी कम रहने पर सभी बैंकों के जिला समन्वयक को निर्देश दिया कि इसे दिसंबर तक में हासिल करें. उन्होंने केसीसी में कम उपलब्धियां पर निर्देश दिया कि प्रत्येक बुधवार को बैंक शाखा स्तर पर केसीसी कैंप आयोजन करें […]

भागलपुर : उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने ऋण जमा अनुपात (सीडी-रेशियो) न्यूनतम 40 प्रतिशत से भी कम रहने पर सभी बैंकों के जिला समन्वयक को निर्देश दिया कि इसे दिसंबर तक में हासिल करें. उन्होंने केसीसी में कम उपलब्धियां पर निर्देश दिया कि प्रत्येक बुधवार को बैंक शाखा स्तर पर केसीसी कैंप आयोजन करें और इसकी विवरणी कैलेंडर तैयार कर दें,

ताकि यह जानकारी में रहे कि कौन-कौन ब्लॉक में कब-कब कैंप लगेगा. जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की तिमाही समीक्षा बैठक सोमवार को डीआरडीए भवन में हुई. इसमें डीडीसी ने कहा कि दिसंबर की जो समीक्षा बैठक होगी, उसमें सीडी रेशियो 40 प्रतिशत हो जाना चाहिए.

बैठक डीआरडीए डायरेक्टर संजय शर्मा, एलडीएम एसएन दास, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक तापस कुमार साहा, डीडीएम नाबार्ड सुरेश शर्मा, जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रामचंद्र सिंह, जीविका के प्रभरी राकेश कुमार, जिला गव्य पदाधिकारी राजेश कुमार सहित 29 बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे.

अनुपस्थिति पर अधिकारियों से स्पष्टीकरण : जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक में जिला प्रशासन से जिला बागबानी पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं बैंकर में आंध्रा बैंक, विजिया बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, एचडीएफसी बैंक, बंधन बैंक के जिला समन्वयक अनुपस्थित थे. डीडीसी ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें