16 अप्रैल से ग्रेटर रांची में खुलेगा डीपीएस

भागलपुर. 16 अप्रैल से दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर रांची में खुलने जा रहा है. इसके लिए जरूरी सभी औपचारिकतायें पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी अंगिका डेवलपमेंट सोसायटी के सचिव और डीपीएस भागलपुर के प्रो वाइस चेयरमेन राजेश श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि डीपीएस ग्रेटर रांची का प्रॉस्पेक्ट्स (विवरण पुस्तिका) का लोकार्पण 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 8:29 AM
भागलपुर. 16 अप्रैल से दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर रांची में खुलने जा रहा है. इसके लिए जरूरी सभी औपचारिकतायें पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी अंगिका डेवलपमेंट सोसायटी के सचिव और डीपीएस भागलपुर के प्रो वाइस चेयरमेन राजेश श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि डीपीएस ग्रेटर रांची का प्रॉस्पेक्ट्स (विवरण पुस्तिका) का लोकार्पण 14 जनवरी 2016 को किया जायेगा.

इसमें प्रवेश के लिए पंजीयन(रजिस्ट्रेशन) और नामांकन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी. इच्छुक अभिभावक शैक्षणिक सत्र 2016–2017 में प्री नर्सरी से आठवीं कक्षा तक नामांकन हेतु विद्यालय के नगर कार्यालय–23 जेल चर्च कांप्लेक्स द्वितीय तल, मेन रोड राँची से संपर्क कर विवरण पुस्तिका प्राप्त कर सकते हैं.

डीपीएस ग्रेटर रांची एक को–एजूकेशनल अंगरेजी माध्यम का सीनियर सेकेंड्री विद्यालय होगा, जो सीबीएसइ बोर्ड से संचालित होगा. श्री श्रीवास्तव ने विद्यालय के बारे में बताया कि डीपीएस ग्रेटर रांची से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु हेल्पलाइन नं 9430000030 पर संपर्क किया जा सकता है. डीपीएस ग्रेटर रांची का प्रो वायस चेयरमैन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के पूर्व महानिदेशक अरविंद रंजन को बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version