27वां नौ दिवसीय मानस सद्भावना सम्मेलन आज से-सम्मेलन की तैयारी पूरी, जगह-जगह तोरण द्वार -देश के विभिन्न हिस्सों से आयेंगे संत व प्रवचनकर्ता संवाददाता, भागलपुर मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में 23 से 31 दिसंबर तक 27वां मानस सद्भावना सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है. 2000 से अधिक श्रोताओं के बैठने के लिए पंडाल का निर्माण कर लिया गया. चौक-चौराहों पर तोरण द्वार सजा दिये गये. उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को पंडित अरुण शुक्ला द्वारा विधि-विधान से भूमि पूजन कराया गया था. बुधवार को मानस सम्मेलन का उद्घाटन मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, कुलपति डॉ रमा शंकर दुबे, अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह व अन्य गण्यमान्य करेंगे. मानस सम्मेलन में संतों का प्रवचन शाम चार से रात्रि 10 बजे तक होगा. इस दौरान भजन कार्यक्रम भी होगा. 27 दिसंबर से सामूहिक सुंदरकांड परायण पाठ होगा. 31 को बीते वर्ष की शुभ विदाई और नववर्ष के आगमन पर फूलों की होली होगी. इनका होगा प्रवचन प्रेस प्रवक्ता महेश राय ने बताया कि महासम्मेलन में मुख्य रूप से सद्भावना सम्मेलन में महामण्डेलश्वर स्वामी अतुलेशानंद महाराष्ट्र चित्रकुट धाम से, बनारस से मानस कोकिला हीरा मणि, झांसी अंजनी नंदन शरण, एसएम कॉलेज की प्रो आशा ओझा प्रवचन करेंगे.
BREAKING NEWS
27वां नौ दिवसीय मानस सद्भावना सम्मेलन आज से
27वां नौ दिवसीय मानस सद्भावना सम्मेलन आज से-सम्मेलन की तैयारी पूरी, जगह-जगह तोरण द्वार -देश के विभिन्न हिस्सों से आयेंगे संत व प्रवचनकर्ता संवाददाता, भागलपुर मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में 23 से 31 दिसंबर तक 27वां मानस सद्भावना सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है. 2000 से अधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement