तिमांविवि में बनेगा 100 बेड का अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास

तिमांविवि में बनेगा 100 बेड का अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास -अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव, मुख्य सचिव के साथ डीएम ने की वीडियो कांफ्रेंस – 9.46 करोड़ की अलग-अलग योजना को मिली स्वीकृति वरीय संवाददाता, भागलपुरअल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव उज्जवल कुमार सिन्हा, राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के साथ डीएम आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:55 PM

तिमांविवि में बनेगा 100 बेड का अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास -अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव, मुख्य सचिव के साथ डीएम ने की वीडियो कांफ्रेंस – 9.46 करोड़ की अलग-अलग योजना को मिली स्वीकृति वरीय संवाददाता, भागलपुरअल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव उज्जवल कुमार सिन्हा, राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के साथ डीएम आदेश तितरमारे की मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस हुई. इसमें तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 100 बेड के अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास सहित विभिन्न योजना को लेकर 9.46 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ. बजट में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए विद्यालय सहित अस्पताल का भी निर्माण होगा. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो इबरार ने बताया कि प्राधिकृत समिति ने भागलपुर के लिए 5.46 करोड़, जगदीशपुर के लिए 1.22 करोड़ व सन्हौला में 3.18 करोड़ की योजना को स्वीकृत किया. प्राधिकृत समिति की स्वीकृति के बाद इसे प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा. यह होंगे काम भागलपुर: योजना बजट तिलकामांझी भागलपुर विवि में 100 बेड छात्रावास(लड़का) 2.73 करोड़ नाथनगर इंटर लेवल गर्ल्स सीनियर स्कूल में 100 बेड छात्रावास(लड़का) 2.73 करोड़ जगदीशपुर योजना बजट अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुरैनी 98.55 लाख उप स्वास्थ्य केंद्र चांदपुर 122.41 लाख सन्हौला योजना बजट आठ कमरे वाला बारी आदर्श हाई स्कूल 44 लाख हाई स्कूल पोठिया 131.50 लाख उप स्वास्थ्य केंद्र रामाशी, भुवंचक, खीरीडार, पोठिया, माधोपुर व अरार 143.16 लाख

Next Article

Exit mobile version