profilePicture

तकनीकी खेती अपनायें किसान

तकनीकी खेती अपनायें किसान-76 लाख के बिके कृषि यंत्र-दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला शुरू फोटो नंबर : मनोज जी संवाददाता, भागलपुर किसानों को तकनीकी खेती को अपनाना चाहिए. इसमें पारंपरिक तरीके को छोड़ यांत्रिकीकरण की ओर बढ़ें, ताकि उन्हें आसानी से अधिक से अधिक उपज मिल सके और उनमें आर्थिक समृद्धि बढ़ सके. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:39 PM

तकनीकी खेती अपनायें किसान-76 लाख के बिके कृषि यंत्र-दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला शुरू फोटो नंबर : मनोज जी संवाददाता, भागलपुर किसानों को तकनीकी खेती को अपनाना चाहिए. इसमें पारंपरिक तरीके को छोड़ यांत्रिकीकरण की ओर बढ़ें, ताकि उन्हें आसानी से अधिक से अधिक उपज मिल सके और उनमें आर्थिक समृद्धि बढ़ सके. इस बार पहले किस्त में पांच करोड़ रुपये का अनुदान उपलब्ध कराया गया है. आगे बड़ा मेला लगेगा और अधिक अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा. उक्त बातें जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का उद्घाटन करते हुए कही. जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने अतिथियों का स्वागत किया. इसी दौरान डीएम श्री तितरमारे ने पांच किसान हित समूह की अलग-अलग महिलाओं को 20 पास बुक, पहचान पत्र, एक दरी, एक बक्सा, एक कुरसी प्रदान की. इसमें नवगछिया की दो, शाहकुंड की दो, सन्हौला का एक, सबौर का एक महिला को लाभ मिला. मृदा वैज्ञानिक प्रो विनय कुमार ने मिट्टी को सुरक्षित रखने के उपाय बताये और जैविक उर्वरक के प्रयोग एवं विधि पर प्रकाश डाला. कृषि यांत्रिकीकरण अभियंता पंकज कुमार ने भी किसानों को यंत्रों की जानकारी दी. मंच का संचालन आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर मेला में जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा, अनुमंडल कृशि पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण रवींद्र कुमार महतो, वरीय एसएमएस सदय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. पहले दिन 383 यंत्रों की हुई बिक्रीमेला के पहले दिन 383 कृषि यंत्रों की बिक्री हुई. इसमें पंपसेट 30, गटोर 41, ट्रैक्टर 9, कल्टीवेटर 16, मानव चालित स्प्रेयर 36, पावर स्प्रेयर 12, एलडीपीइ पाइप 96, चैप कटर 92, एचडीपीइ 42, रिपर कंबाइंडर 1, ट्रेक्टर चालित रिपर दो, सेल्फ ऑपरेटेड रिपर 6 की बिक्री हुई. इससे कुल बिक्री 76 लाख रुपये की एवं सब्सिडी 24 लाख 46 हजार रुपये का अनुदान मिला.

Next Article

Exit mobile version