पैन इंडिया की कार्यशैली से मेयर नाराज, करेंगे सीएम व प्रधान सचिव से शिकायत
पैन इंडिया की कार्यशैली से मेयर नाराज, करेंगे सीएम व प्रधान सचिव से शिकायतसंवाददाता, भागलपुरशहर की जलापूर्ति योजना और शहर में 525 करोड़ की लागत से पाइपलाइप बिछाने के कार्य कर रहे पैन इंडिया एजेंसी की कार्यशैली से मेयर दीपक भुवानियां नाराज हैं. वे पैन इंडिया की कार्यशैली की मुख्यमंत्री और प्रधान सचिव से शिकायत […]
पैन इंडिया की कार्यशैली से मेयर नाराज, करेंगे सीएम व प्रधान सचिव से शिकायतसंवाददाता, भागलपुरशहर की जलापूर्ति योजना और शहर में 525 करोड़ की लागत से पाइपलाइप बिछाने के कार्य कर रहे पैन इंडिया एजेंसी की कार्यशैली से मेयर दीपक भुवानियां नाराज हैं. वे पैन इंडिया की कार्यशैली की मुख्यमंत्री और प्रधान सचिव से शिकायत करेंगे. मेयर ने बताया कि पैन इंडिया शहर में फटे पाइपलाइन को सही तरीके से ठीक नहीं कर रही है. जहां सड़क को तोड़ा गया, उसे भी ठीक नहीं किया गया है.