सरपंच हत्याकांड : जितने मुंह, उतनी बातें

भागलपुर: सरपंच द्वारिका प्रसाद मंडल हत्याकांड का मामला उलझ गया है. सरपंच के परिजनों के अलग-अलग बयान से सही अपराधियों का पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस भी पसोपेश में है. कोई बटाईदार को हत्यारा बता रहे हैं तो कोई ट्रैक्टर के चालक सह मालिक को. फिलहाल पुलिस ने चालक मनोज मंडल को हिरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2013 10:45 AM

भागलपुर: सरपंच द्वारिका प्रसाद मंडल हत्याकांड का मामला उलझ गया है. सरपंच के परिजनों के अलग-अलग बयान से सही अपराधियों का पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस भी पसोपेश में है. कोई बटाईदार को हत्यारा बता रहे हैं तो कोई ट्रैक्टर के चालक सह मालिक को. फिलहाल पुलिस ने चालक मनोज मंडल को हिरासत में ले लिया है. वह घटना का चश्मदीद है, लेकिन उसके अनुसार फायरिंग के बाद उसने किसी को भी भागते हुए नहीं देखा.

पत्नी मीना देवी का बयान
सरपंच की पत्नी मीना देवी ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि अनूप लाल मंडल, साहेब मंडल, केदार मंडल व मटयारी मंडल ने इस कांड को अंजाम दिया है. सभी लोग घर पर आकर धमकी दिये थे.

Next Article

Exit mobile version