सड़क को चौड़ा कर लगाया जायेगा ट्रॉली डिवाइडर

भागलपुर: शहर में जाम को देखते हुए खासकर कचहरी चौक पर हर दिन घंटों गाड़ियों के जाम से निबटने के लिए चौक को अतिक्रमणमुक्त कर सड़क चौड़ी की जायेगी. इसके बाद सौ मीटर के दायरे में ट्रॉली डिवाइडर लगाया जायेगा. इसकी पहल मेयर दीपक भुवानियां ने शुरू कर दी है. बुधवार को मेयर पार्षदों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:03 AM
भागलपुर: शहर में जाम को देखते हुए खासकर कचहरी चौक पर हर दिन घंटों गाड़ियों के जाम से निबटने के लिए चौक को अतिक्रमणमुक्त कर सड़क चौड़ी की जायेगी. इसके बाद सौ मीटर के दायरे में ट्रॉली डिवाइडर लगाया जायेगा. इसकी पहल मेयर दीपक भुवानियां ने शुरू कर दी है. बुधवार को मेयर पार्षदों व निगम के अभियंताओं के साथ स्थल का निरीक्षण करेंगे. मेयर ने इस योजना का खाका भी तैयार कर लिया है. स्थल निरीक्षण के बाद इस पर काम शुरू होना है.

काम इसी महीने या नये साल में शुरू हो सकता है. कार्य शुरू करने का तिथि निर्धारण स्थल निरीक्षण के बाद किया जायेगा. कार्य पूरा करने का लक्ष्य जनवरी तक रखा गया है. सौ मीटर ट्राॅली डिवाइडर लगाने को लेकर मेयर ने बताया कि इस स्थान पर चारों दिशाओं से गाड़ियों का परिचालन होना है. चारों दिशाओं से आनेवाली गाड़ियां सौ मीटर तक लगे ट्रॉली डिवाइडर के आने पर एक ओर हो जायेगी. इससे दूसरी दिशा से आनेे वाली गाड़ी से जाम नहीं लग पायेगा. चौक पर यह सुविधा होने के बाद मेयर की योजना प्रमुख चौक-चौराहों पर करने की है. अभी स्थिति यह है कि चौक पर सप्लाइ पाइप के फट जाने से निकले पानी के कारण सड़क खराब हो गयी है. इससे गाड़ी के आने जाने में दिक्कत होती है.

सीएम व प्रधान सचिव से करेंगे पैन इंडिया की शिकायत
भागलपुर. शहर की जलापूर्ति योजना और शहर में 525 करोड़ की लागत से पाइपलाइप बिछाने के कार्य कर रहे पैन इंडिया एजेंसी की कार्यशैली से मेयर दीपक भुवानियां नाराज हैं. वे पैन इंडिया की कार्यशैली की मुख्यमंत्री और प्रधान सचिव से शिकायत करेंगे. मेयर ने बताया कि पैन इंडिया शहर में फटे पाइपलाइन को सही तरीके से ठीक नहीं कर रही है. जहां सड़क को तोड़ा गया, उसे भी ठीक नहीं किया गया है.
लोगों की परेशानी के कारण लिया गया निर्णय : मेयर
मेयर दीपक भुवानियां ने बताया कि हर दिन कचहरी चौक पर जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. खासकर स्कूली बच्चों को. इस परेशानी को देखते हुए कचहरी चौक को अतिक्रमण मुक्त करा कर सौ मीटर सड़क के किनारे भाग को चौड़ा किया जायेगा. साथ ही सौ मीटर एरिया को ट्रॉली डिवाइडर लगाया जायेेगा ताकि जाम की स्थिति नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version