वनवे ट्रैफिक नियम तोड़नेवालों पर कल से होगा एफआइआर
भागलपुर: शहर में वनवे ट्रैफिक नियम को तोड़नेवाली गाड़ियों से कड़ाई से निबटने की योजना पुलिस प्रशासन ने बना ली है. शहर की सड़कों पर हर दिन जाम लगानेवाली गाड़ियों पर जुर्माना के साथ एफआइआर भी होगा. यह नियम गुरुवार से शहर की सड़कों पर चलनेवाली व्यवसायिक वाहनों पर लागू हो जायेगा. थाना प्रभारी व […]
भागलपुर: शहर में वनवे ट्रैफिक नियम को तोड़नेवाली गाड़ियों से कड़ाई से निबटने की योजना पुलिस प्रशासन ने बना ली है. शहर की सड़कों पर हर दिन जाम लगानेवाली गाड़ियों पर जुर्माना के साथ एफआइआर भी होगा. यह नियम गुरुवार से शहर की सड़कों पर चलनेवाली व्यवसायिक वाहनों पर लागू हो जायेगा.
थाना प्रभारी व यातायात प्रभारी को दिये गये निर्देश : सिटी एसपी अवकाश कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि शहर में जाम की समस्या और वनवे ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करनेवाली गाड़ियोंं पर यह नियम लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर में किसी सड़क पर नियम का पालन नहीं कर जाम कर देने और ट्रैफिक नियम को तोड़नेवाली गाड़ियोें पर एफआइआर होगा. नियम का हर हाल में पालन करने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
इसको लेकर सिटी एसपी श्री कुमार ने शहर के सभी थाना प्रभारी और यातायात प्रभारी को कई निर्देश भी जारी किये हैं. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वो अपने थाना क्षेत्र मेंजाम की स्थिति को देखते हुए इस बात की सूचना वायरलेस पर यातायात प्रभारी को देंगे. उन्होंने यातायात प्रभारी को भी निर्देश जारी किया है कि शहर में जाम की स्थिति न हो.
इस रूट से चलेंगे ऑटो
शहर में वनवे ट्रैफिक व्यवस्था हर हाल में लागू हो, इसके लिए ऑटो के रूट पर ही ऑटो को चलाया जाये.
ये हैं ऑटो के रूट: नवगिछया से आने वाली ऑटो जीरो माइल, सेंट्रल जेल, कैंप जेंल, जवारीपुर, तिलकामांझी चौक, मनाली चौक, कचहरी चौक, त्रिमूर्ति चौक, डिक्सन मोड, उल्टा पुल होते हुए स्टेशन चौक.
जानेवाले रूट : स्टेशन चौक, साइकिल पट्टी, कोतवाली चौक, गोशाला, नया बाजार चौक, बाबा बुढ़ानाथ चौक, आदमपुर चौक, मानिक सरकार चौक होते हुए मनाली चौक, तिलकामांझी चौक होते हुए जीरो माइल की तरफ चले जायेंगे.