डिजनीलैंड मेला का शुभारंभ आज —वज्ञिापन
डिजनीलैंड मेला का शुभारंभ आज —विज्ञापन -स्केटिंग मोटर बाइक व बर्फ का पहाड़ की प्रदर्शनी पहली बार-आकर्षक झूलों व चटपटे व्यंजन का ले सकते हैं मजाफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता, भागलपुर लाजपत पार्क मैदान में गुरुवार को शाम 5:15 बजे डिजनीलैंड मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा. मेला का उद्घाटन मेयर दीपक भुवानिया करेंगे. मेला […]
डिजनीलैंड मेला का शुभारंभ आज —विज्ञापन -स्केटिंग मोटर बाइक व बर्फ का पहाड़ की प्रदर्शनी पहली बार-आकर्षक झूलों व चटपटे व्यंजन का ले सकते हैं मजाफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता, भागलपुर लाजपत पार्क मैदान में गुरुवार को शाम 5:15 बजे डिजनीलैंड मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा. मेला का उद्घाटन मेयर दीपक भुवानिया करेंगे. मेला में इस बार स्विटजरलैंड जैसा बर्फ का पहाड़ की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र होगा. पहली बार डिस्कवरी स्टेकिंग मोटर बाइक, विदेशी झूला टोरा-टोरा, ब्रेक डांस, ड्रेगन ट्रेन, चांद-तारा, ऑक्टोपस झूला मेला का खास आकर्षण है. उक्त जानकारी मेला संचालक रंजीत साहा ने बुधवार लाजपत पार्क मैदान में संवाददाताओं को दी. श्री साहा ने बताया कि ज्वाइंट ब्लीक, हेलीकॉप्टर, फ्लाइंग जेट, थ्री डी रोलर कास्टर आदि लगाये गये हैं. बच्चों के लिए छोटे-छोटे झूले लगाये गये हैं. मेले में विभिन्न प्रांतों की कला को प्रदर्शित किया जा रहा है, इसमें खासकर हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी, खिलौना, राजस्थानी परिधान, चूड़ी, कंगन, कोलकाता का आचार, लखनऊ का चिकन वस्त्र, त्रिपुरा का केन फर्नीचर, सहारनपुर का फर्नीचर, वास्तुशास्त्र व फेंगसुई, मुंबई का फैंसी लेडीज सैंडिल, चप्पल, गुजराती परदा व कालीन उपलब्ध रहेगा. खाने-पीने के आइटम में कोलकाता रेस्टोरेंट, मुंबई चौपाटी, पाव-भाजी, इंडियन व चाइनिज फूड, मशहूर लिट्टी चोखा, मोमोज, पॉपकॉर्न, सुगर केंडी, आइसक्रीम व चाय-कॉफी आदि उपलब्ध कराया जा रहा है. ठंड को देखते हुए आकर्षक रजाई, कंबल, स्वेटर, उलेन कुरती आदि के भी स्टॉल लगाये गये हैं. मौके पर डिजनीलैंड मेला प्रदर्शनी के आयोजक रतन साहा, अरविंद सिंह, प्रदीप देवनाथ, विपलव चटर्जी व एके ठाकुर आदि उपस्थित थे.