कुमार क्लासेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की स्मार्ट तैयारी

कुमार क्लासेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की स्मार्ट तैयारीखबर विज्ञापन से संबंधित, हर एडिशन के लिए-कुमार क्लासेज के सफल सौ छात्रों का शुल्क होगा वापससंवाददाता, भागलपुरकुमार क्लासेज में प्रतिभागी परीक्षाें की तैयारी भी स्मार्ट होगी. यहां अत्याधुनिक तरीके से छात्रों की तैयारी करायी जायेगी. कुमार के स्मार्ट क्लास में छात्रों की तैयारी एंड्रायड मोबाइल एप्लीकेशन, वर्चुअल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:08 PM

कुमार क्लासेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की स्मार्ट तैयारीखबर विज्ञापन से संबंधित, हर एडिशन के लिए-कुमार क्लासेज के सफल सौ छात्रों का शुल्क होगा वापससंवाददाता, भागलपुरकुमार क्लासेज में प्रतिभागी परीक्षाें की तैयारी भी स्मार्ट होगी. यहां अत्याधुनिक तरीके से छात्रों की तैयारी करायी जायेगी. कुमार के स्मार्ट क्लास में छात्रों की तैयारी एंड्रायड मोबाइल एप्लीकेशन, वर्चुअल लर्निंग, आनलाइन टेस्ट, एलएमएस से हिंदी व अंगरेजी पाठ्यक्रम के तहत होगी. क्लासेज के बारे में जानकारी देते हुए निदेशक अमित कुमार ने बताया कि प्रतियोगी छात्र–छात्राओं के लिए कुमार क्लासेज एक सुनहरा अवसर लेकर आया है जिसके तहत सफल प्रतिभागी का सौ प्रतिशत शुल्क वापस किया जाएगा. कोई भी छात्र–छात्रा जब तक प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित नहीं हो जाता है, तब तक वह कुमार क्लासेज में तैयारी कर सकेगा. उन्होंने बताया कि कुमार क्लासेज द्वारा देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आईआईएम तथा आइआइटी के प्रोफेशनल्स द्वारा तैयार पाठ्यक्रमों के जरिये प्रतिभागी परीक्षाआें की तैयारी करायी जाती है.उन्होंने बताया कि बैकिंग क्षेत्र में अगले पांच से 10 सालों में 20 लाख से अधिक नौकरियां सृजित होंगी. बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों की अधिकाधिक भागीदारी हो, इसके लिए कुमार क्लासेज इस साल 250 से अधिक स्टडी सेंटर खोलने जा रहा है. कुमार क्लासेज पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, बांका एवं गया जिले में जल्द ही नयी शाखा का खोलेगा. कुमार क्लासेज नये साल में तुलसीनगर स्थित स्टडी सेंटर पर एक सप्ताह के लिए नि:शुल्क डेमो क्लासेज करेगा. इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के टिप्स और कुमार क्लासेज की सामान्य ज्ञान पत्रिका नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. डेमो क्लास के लिए हर विषय से दो–दो शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. डेमो क्लासेज में भाग लेने के इच्छुक छात्र मोबाइल नंबर 9031489275 तथा 9534351405 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version