बुआई से लेकर कीटनाशक के उपयोग की मिली जानकारी
बुआई से लेकर कीटनाशक के उपयोग की मिली जानकारी -दो दिनों के कृषि मेला में 1.76 करोड़ के बिके कृषि यंत्रसंवाददाता, भागलपुरजिला कृषि कार्यालय परिसर में लगे दो दिवसीय कृषि मेला का समापन बुधवार को हो गया. दो दिनों के मेला में एक करोड़ 76 लाख रुपये के कृषि यंत्र की बिक्री हुई. पहले दिन […]
बुआई से लेकर कीटनाशक के उपयोग की मिली जानकारी -दो दिनों के कृषि मेला में 1.76 करोड़ के बिके कृषि यंत्रसंवाददाता, भागलपुरजिला कृषि कार्यालय परिसर में लगे दो दिवसीय कृषि मेला का समापन बुधवार को हो गया. दो दिनों के मेला में एक करोड़ 76 लाख रुपये के कृषि यंत्र की बिक्री हुई. पहले दिन 76 लाख एवं दूसरे दिन एक करोड़ रुपये के यंत्र बिके. जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने मेला समापन की घोषणा करते हुए किसानों को सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने किसानों को पंक्ति में बुआई, तकनीक संरक्षण, स्वच्छ खेती, संतुलित पोषक तत्व का व्यवहार, कीटनाशी रसायन का सही उपयोग आदि की जानकारी दी. इस मौके पर जिला कृषि कार्यालय के एसएमएस सदय सिंह, आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण रवींद्र महतो आदि उपस्थित थे.560 कृषि यंत्र की हुई बिक्री मेला के दूसरे व अंतिम दिन एक करोड़ के 560 कृषि यंत्र की बिक्री हुई. इसकी अनुदानित राशि 31 लाख 19 हजार 500 रुपये हैं. बिके कृषि यंत्र में 46 पंपसेट 46, 48 गटोर, 16 ट्रेक्टर, 16 कल्टीवेटर, 51 मानव चालित स्प्रेयर, 24 पावर चालित स्प्रेयर, 132 एलडीपीइ सिंचाई पाइप, 41 एचडीपीइ सिंचाई पाइप, एक ट्रैक्टर रिपर, एक रिपर बाइंडर, 126 चेप कटर, एक पावर टिलर, पांच सेल्फ ऑपरेटेड रिपर, दो रोटा वेटर शामिल है.