बिजली कंपनी के सीओओ मनोज व सीइओ दीपक सहित चार ने दिया इस्तीफा
बिजली कंपनी के सीओओ मनोज व सीइओ दीपक सहित चार ने दिया इस्तीफासंवाददाता, भागलपुरबिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के सीओओ मनोज यादव ने बुधवार को कंपनी छोड़ दी है. इनके अलावा कंपनी के सीइओ दीपक बड़ौनी, बिलिंग सेक्शन के अरविंद पाठक और दयाशंकर ने भी इस्तीफा दे दिया है. ये नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं. सीइओ […]
बिजली कंपनी के सीओओ मनोज व सीइओ दीपक सहित चार ने दिया इस्तीफासंवाददाता, भागलपुरबिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के सीओओ मनोज यादव ने बुधवार को कंपनी छोड़ दी है. इनके अलावा कंपनी के सीइओ दीपक बड़ौनी, बिलिंग सेक्शन के अरविंद पाठक और दयाशंकर ने भी इस्तीफा दे दिया है. ये नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं. सीइओ बड़ौनी ने मनोेज यादव के इस्तीफे की बात तो कही, लेकिन अपने और अरविंद पाठक के इस्तीफे की पुष्टि नहीं की है. वहीं गुरुवार को सीएमडी ने सरकारी और कंपनी के अधिकारियों को पटना बुलाया है. सूचना है कि पटना में होने वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है.