सीमांत गांधी सामाजिक एकता के प्रतीक
सीमांत गांधी सामाजिक एकता के प्रतीकफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरगांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र, खुदाई खिदमतगार और लोक चेतना के संयुक्त तत्वावधान में सीमांत गांधी खान अब्दुल गफ्फार खां की जयंती की पूर्व संध्या पर सीमांत गांधी और सामाजिक एकता विषयक संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी के मुख्य अतिथि सैयद शाह हसन मानी थे. वक्ताओं ने कहा कि सीमांत गांधी […]
सीमांत गांधी सामाजिक एकता के प्रतीकफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरगांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र, खुदाई खिदमतगार और लोक चेतना के संयुक्त तत्वावधान में सीमांत गांधी खान अब्दुल गफ्फार खां की जयंती की पूर्व संध्या पर सीमांत गांधी और सामाजिक एकता विषयक संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी के मुख्य अतिथि सैयद शाह हसन मानी थे. वक्ताओं ने कहा कि सीमांत गांधी सामाजिक एकता के प्रतीक हैं. उनकी जयंती पर हम उन्हें याद कर सामाजिक एकता की कड़ी को मजबूत कर सकते हैं. अतिथियों का स्वागत रामशरण ने किया, संचालन मो शहबाज और धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार ने किया. इस मौके पर हरिवंशमणि सिंह, उदय, एनूल होदा, वासुदेव भाई, मो बाकिर हुसैन, जाफराम आलम, जयंत जलद, धीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र चौरसिया, मो सरफराज, त्रिभुवन प्रसाद सिंह, जावेद अख्तर, कुमार संतोष, दाउद अली अजीज आदि उपस्थित थे.