श्रीराम कथा से भक्ति, श्रीकृष्ण कथा से मुक्ति
श्रीराम कथा से भक्ति, श्रीकृष्ण कथा से मुक्ति-मानस सद्भावना सम्मेलन का शुभारंभफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरश्रीराम की कथा से भक्ति, तो श्रीकृष्ण की कथा सुनने से मुक्ति मिलती है. श्रीकृष्ण तस्करों के सम्राट हैं, यानि अधिकतर लोग सोना, चांदी आदि चुराते हैं. श्रीकृष्ण लोगों के पाप को चुरा कर मुक्ति देते हैं. उक्त बातें चित्रकुट धाम से […]
श्रीराम कथा से भक्ति, श्रीकृष्ण कथा से मुक्ति-मानस सद्भावना सम्मेलन का शुभारंभफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरश्रीराम की कथा से भक्ति, तो श्रीकृष्ण की कथा सुनने से मुक्ति मिलती है. श्रीकृष्ण तस्करों के सम्राट हैं, यानि अधिकतर लोग सोना, चांदी आदि चुराते हैं. श्रीकृष्ण लोगों के पाप को चुरा कर मुक्ति देते हैं. उक्त बातें चित्रकुट धाम से पधारे महामण्डलेश्वर अतुलेशानंद महाराज ने बुधवार को श्रीराम व श्रीकृष्ण चरित्र पर प्रवचन करते हुए कही. मौका था मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर, घंटाघर में 27वां मानस सद्भावना सम्मेलन के शुभारंभ का. समिति के डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, प्रधान संरक्षक दिवाकर चंद्र दुबे, पूर्व महापौर डॉ वीणा यादव, अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, महामंत्री विजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. राम-जानकी मंदिर का पूजन पंडित अरुण शुक्ल ने किया. सम्मेलन के शुभारंभ पर अंजनी शरण महाराज, अयोध्या से पधारे रामकिंकर महाराज ने भी प्रवचन किये. मौके पर भाजपा नेता नभय चौधरी, टीपी सिंह, नवीन कुमार, अमरेंद्र कुमार सिन्हा, उमेश साह, हरि किशोर सिंह, शाहीन अख्तर, रत्नाकर झा, सदीप सिंह, अशोक पोद्दार, सुनील चटर्जी आदि उपस्थित थे.