हाजत में जा रहा कैदी फरार, मची अफरा-तफरी

हाजत में जा रहा कैदी फरार, मची अफरा-तफरीसन्हौला थाना में हत्या के मामले में था आरोपित एसीजेएम पंचम में थी पेशी पुलिस को धता बताकर अदालत परिसर से होकर भागने में हुआ कामयाबकचहरी चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य जवान देखते रह गयेतसवीर: विद्यासागर : इसी बंदी हाजत से फरार हुआ कैदी बासुकी मंडलवरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 11:59 PM

हाजत में जा रहा कैदी फरार, मची अफरा-तफरीसन्हौला थाना में हत्या के मामले में था आरोपित एसीजेएम पंचम में थी पेशी पुलिस को धता बताकर अदालत परिसर से होकर भागने में हुआ कामयाबकचहरी चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य जवान देखते रह गयेतसवीर: विद्यासागर : इसी बंदी हाजत से फरार हुआ कैदी बासुकी मंडलवरीय संवाददाता, भागलपुरसन्हौला थाना में हत्या का आरोपित श्रीचक का बासुकी मंडल बुधवार की शाम 5.15 बजे अदालत परिसर के बंदी हाजत में जाने से पहले फरार हो गया. बंदी हाजत गृह में घुसने से पहले अन्य कैदियों के प्रवेश करने के दौरान वह पुलिसकर्मियों के सामने से भाग निकला. अदालत परिसर के अंदर बंदी हाजत गृह के पास चंद पुलिसकर्मी होने के कारण उसके पीछे भी कोई पुलिसकर्मी नहीं जा सके. परिसर में बैठे अधिवक्ता व उसके कारिंदे ने कचहरी चौक तक कैदी का पीछा किया. इसके बावजूद कैदी त्रिमूर्ति चौक की तरफ भाग निकला. रोचक बात यह रही कि चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य जवान देखते रह गये. ऐसे हुई घटना सन्हौला थाना के श्रीचक में निवास मंडल की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में आरोपित बासुकी मंडल की गिरफ्तारी हुई थी. बुधवार को एसीजेएम पंचम में केस की सुनवाई के लिए उसे जेल से कोर्ट लाया गया था. अदालत परिसर के बंदी हाजत गृह से उसे कोर्ट में पेश किया गया और शाम करीब पांच बजे उसे अदालत परिसर से होते हुए बंदी हाजत गृह के प्रवेश द्वार पर लाया गया. इसी दौरान अन्य बंदी को प्रवेश कराया जा रहा था, तभी बासुकी मंडल धीरे-धीरे पुलिस वालों के घेरे से किनारे होने लगा. अंधेरा होने के कारण प्रवेश द्वार के पास तैनात पुलिसकर्मी बातचीत में व्यस्त थे. पुलिस को व्यस्त देख बासुकी मंडल वहां से खिसक गया. जब वह भागने लगा तो पुलिसवाले चिल्लाने लगे, लेकिन तब तक बासुक मंडल अदालत परिसर के गेट के बाहर हो गया. इस बीच वहां बैठे अधिवक्ता व उसके कारिंदे पीछे-पीछे दौड़े. वह कैदी का पीछा करते हुए कचहरी चौक तक आये. वहां खड़े एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने उसे पकड़ा भी, लेकिन वह चकमा देकर त्रिमूर्ति चौक की तरफ भाग खड़ा हुआ.

Next Article

Exit mobile version