हटाये जायेंगे अतक्रिमणकारी, बसाये भी जायेंगे
हटाये जायेंगे अतिक्रमणकारी, बसाये भी जायेंगेजेएलएनएमसीएच : अतिक्रमण हटाने की हो गयी मुनादी, करायी वीडियोग्राफी हाइकोर्ट के निर्देश पर प्रशासन ने गठित की टीम शुक्रवार सुबह नौ बजे से सचल दस्ता शुरू करेगा कार्रवाई डेढ़ सौ अतिक्रमणकारी हुए चिह्नित वरीय संवाददाता, भागलपुरहाइकोर्ट के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज की अतिक्रमित जमीन से शुक्रवार से अतिक्रमण हटाया […]
हटाये जायेंगे अतिक्रमणकारी, बसाये भी जायेंगेजेएलएनएमसीएच : अतिक्रमण हटाने की हो गयी मुनादी, करायी वीडियोग्राफी हाइकोर्ट के निर्देश पर प्रशासन ने गठित की टीम शुक्रवार सुबह नौ बजे से सचल दस्ता शुरू करेगा कार्रवाई डेढ़ सौ अतिक्रमणकारी हुए चिह्नित वरीय संवाददाता, भागलपुरहाइकोर्ट के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज की अतिक्रमित जमीन से शुक्रवार से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसको लेकर गुरुवार को प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमण स्थल पर मुनादी करायी और इसकी वीडियोग्राफी भी करा ली. प्रशासन ने करीब 150 अतिक्रमणकारी को चिह्नित किया है जिन्हें हटाया जायेगा. शुक्रवार की सुबह नौ बजे से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.29 दिसंबर को पेश होनी है रिपोर्ट पटना हाइकोर्ट में मेडिकल कॉलेज की अतिक्रमण जमीन को लेकर सुनवाई चल रही है. इसके तहत हाई कोर्ट के आदेश पर अधिवक्ता की टीम ने स्थल निरीक्षण कर कोर्ट को अपनी रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट ने जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. इसमें कोर्ट ने 29 दिसंबर को सुनवाई तिथि के दिन कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने की हिदायत दी थी. यह होगा सचल दस्ते का स्वरूप हाई कोर्ट के निर्देश पर डीसीएलआर, एसडीओ व डीएसपी के नेतृत्व में टीम मौके पर रहेगी. इसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर व सबौर और महिला मजिस्ट्रेट के तौर पर महिला व बाल विकास पदाधिकारी गोराडीह व जगदीशपुर रहेंगी. टीम में बिजली विभाग व अग्निशमन दस्ता भी मौजूद होगा. वर्ष 2014 में भी प्रशासन ने की थी कार्रवाई मेडिकल कॉलेज के पास अतिक्रमण को लेकर वर्ष 2014 में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी थी. कुछ दिनों तक स्थिति यथावत रही, लेकिन बाद में लोगों ने फिर अतिक्रमण कर लिया. 39 महादलित को दिया जाएगा पुनर्वास मेडिकल कॉलेज के पास अतिक्रमण मामले में 39 महादलित से जुड़े लोगों को दाउदबाट में बसाने की योजना थी. मगर वहां पर जमीन का मामला न्यायालय में चलने के बाद प्रशासन अन्य जगह पर भी इनके पुनर्वास की बातें कर रही हैं. प्रशासन ने कजरैली थाना से पहले मोइनुदीनपुर, कनकैती व फुलवरिया के पास की जगह पर उक्त महा दलित को बसाने के लिए जगह चिह्नित किया है. मेडिकल कॉलेज के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर सभी तैयारी कर ली गयी है. हाई कोर्ट के निर्देश पर वहां पर कार्रवाई की जायेगी. कुमार अनुज, एसडीओ, भागलपुर.