मायागंज हॉस्पिटल के गेट पर बना लिया टेंपो स्टैंड
मायागंज हाॅस्पिटल के गेट पर बना लिया टेंपो स्टैंडसंवाददाता, भागलपुरशहर में जाम से हर व्यक्ति परेशान है. टेंपोचालक से लेकर फुटपाथ पर कारोबार करने वाले बेखौफ हैं. इनके लिए बस कारोबार ही प्रमुख है, भले ही लोगों की दुश्वारियां बढ़ें तो बढ़े. इनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. रोजाना सैकड़ों की सेहत को […]
मायागंज हाॅस्पिटल के गेट पर बना लिया टेंपो स्टैंडसंवाददाता, भागलपुरशहर में जाम से हर व्यक्ति परेशान है. टेंपोचालक से लेकर फुटपाथ पर कारोबार करने वाले बेखौफ हैं. इनके लिए बस कारोबार ही प्रमुख है, भले ही लोगों की दुश्वारियां बढ़ें तो बढ़े. इनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. रोजाना सैकड़ों की सेहत को दुरुस्त करनेवाला मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) भी इन दिनों अतिक्रमण व दबंगई से ग्रसित है. मायागंज अस्पताल की जमीन पर दबंगों-मनबढ़ों का कब्जा है, तो अस्पताल के गेट पर टेंपोचालक अपनी-अपनी टेंपों को खड़ी करके सवारियां भरते हैं. इनकी मनमानी इस कदर है कि अस्पताल के गेट के सटे ही अपनी टेंपो खड़ी कर देते हैं और सवारियां भरने लगते हैं. जिससे कभी-कभी यहां से तो चारपहिया वाहन तक निकलना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा बाहर अस्पताल के गेट की बाउंड्री से सटे ही चाय-पानी से लेकर मोटरसाइकिल रिपेयरिंग तक की दुकान खुल गयी है. इससे हरवक्त गेट पर यात्रियों से लेकर मरीजों के परिजनों की भीड़ लगी रहती है. सड़क के बीच तक में फलों की दुकान लग गयी है. सदर अस्पताल भी अतिक्रमण से ग्रस्तशहर का सदर अस्पताल जहां रोजाना बड़ी संख्या में मरीज अपने मर्ज का इलाज कराने के लिए आते हैं. यहां अस्पताल के मुख्य द्वार के दोनाें ओर चाय की दुकान लगी हैं, तो अस्पताल की चहारदीवारी से सटे फुटपाथ पर गर्म व रेडिमेड कपड़ों की दुकान सज चुकी है. अस्पताल के गेट के दोनों ओर करीब 100-100 मीटर लंबाई वाले फुटपाथ पर दुकाने लगी है, जिससे राहगीर को सड़क पर चलना पड़ता है. इसलिए यहां पर रोजाना जाम की स्थिति बनने लगी है. जाम में फंसने के कारण अक्सर मरीजों की जान पर बन आती है.