एक्टू का नौवां राज्य सम्मेलन आज से

भागलपुर: बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ( एक्टू से संबद्ध) का नौंवा राज्य सम्मेलन रविवार व सोमवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में होगा. रविवार को प्रात: 10 बजे जुलूस निकाला जायेगा, जो शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर पुन: निगम कार्यालय परिसर में पूरा होगा. दोपहर 12 बजे झंडोत्ताेलन व शहीद वेदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 9:05 AM

भागलपुर: बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ( एक्टू से संबद्ध) का नौंवा राज्य सम्मेलन रविवार व सोमवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में होगा. रविवार को प्रात: 10 बजे जुलूस निकाला जायेगा, जो शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर पुन: निगम कार्यालय परिसर में पूरा होगा.

दोपहर 12 बजे झंडोत्ताेलन व शहीद वेदी पर माल्यार्पण के बाद सम्मेलन का खुला सत्र प्रारंभ होगा. सम्मेलन का उद्घाटन अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा सह भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा करेंगे.

सोमवार को प्रात: आठ बजे सम्मेलन में प्रतिनिधि सत्र का कार्यक्रम होगा. उक्त जानकारी महासंघ के महासचिव श्याम लाल प्रसाद ने शनिवार को संवाददाताओं को दी. सचिव चंद्र किशोर प्रसाद ने बताया कि सम्मेलन में राज्य भर के नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारी व सफाई मजदूरों द्वारा निर्वाचित दो सौ प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि के ठहरने व भोजन की व्यवस्था निगम कार्यालय परिसर स्थित सूचना केंद्र में की गयी है. सचिव मनोज कृष्ण सहाय ने बताया कि सम्मेलन में नीतीश सरकार की उस नीति का विरोध होगा, जिसमें वे निकाय कर्मचारी के लिए नकारा साबित हुए हैं.

नगर निकाय के अतंर्गत 80 प्रतिशत दलित व महादलित कर्मचारी हैं, लेकिन उन्हें किसी तरह की सुविधा नहीं मिली है. चार से लेकर 70 माह का वेतन बाकी है. 1974 में ही राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों की तरह ही निकाय कर्मचारियों को भी सुविधा देने का फैसला हो चुका है, लेकिन अब तक अमल नहीं हुआ. कहीं-कहीं छठा वेतनमान लागू है, लेकिन नगर विकास विभाग द्वारा वेतन मद में सहायक अनुदान नहीं दिया जाता है. मौके पर एक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके शर्मा भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version