लोहिया पुल बन गया ऑटो स्टैंड
भागलपुर: आइबीपीएस की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लिपिकों की भरती के लिए होने वाली छह चरण में ऑन लाइन परीक्षा के पहले दिन शनिवार को परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. ऑनलाइन परीक्षा के लिए दोनों पालियों में करीब 604 परीक्षार्थी शामिल हुए. पहले चरण में 346 व दूसरे पाली में 358 परीक्षार्थियों ने […]
भागलपुर: आइबीपीएस की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लिपिकों की भरती के लिए होने वाली छह चरण में ऑन लाइन परीक्षा के पहले दिन शनिवार को परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. ऑनलाइन परीक्षा के लिए दोनों पालियों में करीब 604 परीक्षार्थी शामिल हुए. पहले चरण में 346 व दूसरे पाली में 358 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी है.
परीक्षा को लेकर एसएम कॉलेज रोड स्थित स्पीड इंटरनेट कैफे, परबत्ती स्थित अभिषेक एनिमेशन, एमजी रोड स्थित डिजिटल प्रो, भोलानाथ पुल स्थित साईं टेक्नोलॉजी, घंटा घर स्थित एनइसी, भीखनपुर स्थित टीएस गुरुकुल, मशाकचक स्थित सिस्कोन कंप्यूटर, घूरन पीर बाबा चौक स्थित मैक्सवेल व एसएम कॉलेज रोड स्थित मैक्सवेल कंप्यूटर सेंटर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. ऑनलाइन परीक्षा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने टाटा कंसल्टेंट की मदद से ली है.
परीक्षा की सफलता को लेकर असिस्टेंट चीफ बैंक ऑफिसर सह वरीय प्रबंधक एके झा के नेतृत्व में वेन्यू बैंक ऑफिसर के रूप में बैंक अधिकारी शिल्पी सिंह, फिरोज अख्तर, दीपक कुमार, आरके दूबे, अनिल कुमार झा, लक्ष्मण रविदास, बीडी पांडेय, प्रियंका आरती, डीडी झा कार्यरत थे. वरीय प्रबंधक श्री झा ने बताया कि एक दिसंबर, सात दिसंबर, आठ दिसंबर, 14 दिसंबर व 15 दिसंबर को भी दो पालियों में ऑन लाइन परीक्षा होगी. ऑनलाइन परीक्षा लेने की जिम्मेदारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को सौंपी गयी है. छह चरणों में कुल 5496 परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे.