बैंककर्मियों की हड़ताल आठ जनवरी को
भागलपुर : ऑल इंडिया बैंक इप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर बैंककर्मी आठ जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे. एसोसिएशन के अरविंद रामा ने बताया कि एसबीआइ के सहयोगी बैंकों की श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में आंदोलन किया जा रहा है. यह निर्णय भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधन द्वारा अपने सहयोगी बैंक के कर्मियों की सेवा […]
भागलपुर : ऑल इंडिया बैंक इप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर बैंककर्मी आठ जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे. एसोसिएशन के अरविंद रामा ने बताया कि एसबीआइ के सहयोगी बैंकों की श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में आंदोलन किया जा रहा है. यह निर्णय भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधन द्वारा अपने सहयोगी बैंक के कर्मियों की सेवा शर्तों में बदलाव के विरोध में लिया गया है.
बैंक कर्मियों की सेवा शर्त भारतीय बैंक संगठन व यूनियन द्वारा द्विपक्षीय समझौते के माध्यम से तय की जाती है और इनके बदलाव का भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन को अधिकार नहीं है. एक और दो दिसंबर को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया था. मगर यह टल गयी थी. मैनेजमेंट के साथ एसोसिएट बैंक की बात नहीं बनी है, जिससे पुन: आठ जनवरी को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. एसबीआइ को छोड़ बाकी सभी राष्ट्रीकृत बैंक एसबीआइ के सहयोगी बैंक के समर्थन में हड़ताल में रहेंगे.
आज से तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक
एक बार फिर बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेंगे. छुट्टियों का सिलसिला शुक्रवार से शुरू होगा. यानी, बैंकों में 25 से 27 दिसंबर तक छुट्टी रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को परेशानी होगी. बैंक अधिकारियों के अनुसार 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी. 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है और अगले दिन रविवार की सरकारी छुट्टी है. इस तरह से बैंक 28 दिसंबर को खुलेंगे.