धूम्रपान करनेवालों पर जिले में पहली बार जुर्माना
भागलपुर: जिले में पहली बार तिलकामांझी पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान निषेध के तहत गुरुवार को शहर के विभिन्न जगहों पर अभियान चला कर 16 लोगों से 32 सौ रुपये जुर्माना वसूला.पुलिस ने मौके पर ही जुर्माने की रसीद काट कर दी और आगे ऐसा नहीं करने की हिदायत दी. पुलिस को इस अभियान […]
भागलपुर: जिले में पहली बार तिलकामांझी पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान निषेध के तहत गुरुवार को शहर के विभिन्न जगहों पर अभियान चला कर 16 लोगों से 32 सौ रुपये जुर्माना वसूला.
पुलिस ने मौके पर ही जुर्माने की रसीद काट कर दी और आगे ऐसा नहीं करने की हिदायत दी.
पुलिस को इस अभियान के वक्त कुछ लोगों से वाहवाही मिली, तो कुछ का विरोध ङोलना पड़ा. पढ़े लिखे लोगों ने जहां पहली बार पुलिस को ऐसा करते वाहवाही दी, वहीं कम पढ़े लिखे लोगों ने कहा कि इससे अच्छा तो धूम्रपान की दुकान ही बंद करवा दें. पुलिस को कार्रवाई करते देख थोड़ी देर के लिए कुछ गैर जिम्मेदार शहरी को कानून का अहसास हुआ.
कई लोग पुलिस की नजरों से बच कर मौके से निकलने में कामयाब रहे. थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने कहा कि यह कानून एक अप्रैल से लागू है. तिलकामांझी पुलिस टीम ने सैंडिस कंपाउंड, तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक, डिक्सन मोड़ आदि जगहों पर धूम्रपान निषेध के खिलाफ अभियान चलाया और सार्वजनिक स्थानों पर खुले आम सिगरेट पीने वाले, गुटका खाकर थूकनेवालों को पकड़ा.