मायागंज में मारपीट फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार
मायागंज में मारपीट फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार निरंजन कुमार सिन्हा के बेटे और साले को गिरफ्तार किया गया वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज में शुक्रवार की शाम फायरिंग और मारपीट मामले में बरारी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने निरंजन कुमार सिन्हा के बेटे अविनाश आर्यन, उसके साला चंदन सिन्हा और […]
मायागंज में मारपीट फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार निरंजन कुमार सिन्हा के बेटे और साले को गिरफ्तार किया गया वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज में शुक्रवार की शाम फायरिंग और मारपीट मामले में बरारी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने निरंजन कुमार सिन्हा के बेटे अविनाश आर्यन, उसके साला चंदन सिन्हा और निरंजन ठाकुर उर्फ टुल्लु ठाकुर को गिरफ्तार किया है. अजय यादव ने निरंजन सिन्हा, उसके परिजन और कई अन्य पर केस किया था. अजय का कहना है कि उसने निरंजन से जमीन खरीदी पर उस जमीन पर वह कब्जा नहीं करने दे रहा. निरंजन की तरफ से कई बदमाश बाइक और कार से आये थे और उन्होंने फायरिंग भी की थी. कई बाइक को लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था.