सर्दी बढ़ी और खाली हो गया बाजार
सर्दी बढ़ी और खाली हो गया बाजार- स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में कोई खास अंतर नहीं, लेकिन बस में गिरावटवरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर में सर्दी बढ़ गयी है. इससे लोगों के दैनिक काम प्रभावित हो रहे हैं. लोग घर से जल्दी निकलना नहीं चाह रहे और निकलते हैं, तो जल्द ही काम निबटा कर घर […]
सर्दी बढ़ी और खाली हो गया बाजार- स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में कोई खास अंतर नहीं, लेकिन बस में गिरावटवरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर में सर्दी बढ़ गयी है. इससे लोगों के दैनिक काम प्रभावित हो रहे हैं. लोग घर से जल्दी निकलना नहीं चाह रहे और निकलते हैं, तो जल्द ही काम निबटा कर घर लौट जा रहे हैं. इसका सीधा असर बाजार पर भी पड़ रहा है. यातायात सेवा पर भी प्रभाव दिख रहा है.हर दिन देर शाम तक लोगों से भरा रहनेवाला खलीफाबाग चौक की स्थिति शनिवार की देर शाम उलट दिखी. अपेक्षाकृत लोगों की संख्या में काफी कमी रही. बाजार में तो बिल्कुल ही सूनापन था. स्टेशन चौक पर भी आम दिनों जैसी चहल-पहल नहीं थी. एक कोने में अलाव जल रहा था और कुछ लोग हाथ-पांव सेंक रहे थे. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ में आम दिनों की अपेक्षा कोई खास अंतर नहीं था, लेकिन विभिन्न रूट के लिए जानेवाली बसों पर यात्रियों की संख्या कम हो गयी है. शहर के अन्य चौराहों की भी स्थिति सूनी ही दिखी. सैंडिस कंपाउंड में आम दिनों में काफी देर तक टहलने और खेलनेवाले युवा शाम होते ही अपने-अपने घर की ओर निकलने लगे थे. बुजुर्ग भी सैंडिस कंपाउंड में शाम होने के बाद नहीं रुके. सर्दी का असर दफ्तरों पर भी पड़ा है. सुबह निर्धारित समय पर कुछ ही कर्मचारी कार्यालय में दिखते हैं.