कॉलेज-पीजी कॉलेज में रखे जाये शक्षिक
कॉलेज-पीजी काॅलेज में रखे जाये शिक्षकभागलपुर. बाैद्धिक-चिंतन मंच के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र अनल ने सरकार एवं विश्वविद्यालय से कॉलेज एवं पीजी काॅलेज में पढ़ाये जाने वाले विषयों से संंबंधित शिक्षकों को उपलब्ध कराने की मांग की, जिससे शिक्षार्थी पढ़कर संबंधित विषयों का ज्ञान प्राप्त कर सकें. श्री अनल ने कहा कि जब तक इन छात्रों […]
कॉलेज-पीजी काॅलेज में रखे जाये शिक्षकभागलपुर. बाैद्धिक-चिंतन मंच के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र अनल ने सरकार एवं विश्वविद्यालय से कॉलेज एवं पीजी काॅलेज में पढ़ाये जाने वाले विषयों से संंबंधित शिक्षकों को उपलब्ध कराने की मांग की, जिससे शिक्षार्थी पढ़कर संबंधित विषयों का ज्ञान प्राप्त कर सकें. श्री अनल ने कहा कि जब तक इन छात्रों को पाठ्यक्रम का ज्ञान नहीं प्राप्त कराया जायेगा तब तक नकल रहित परीक्षा का आयोजन धोखा के सिवा कुछ नहीं होगा.