डीपीएस में जुटे पुरातन छात्र, साझा किये विचार

डीपीएस में जुटे पुरातन छात्र, साझा किये विचारसंवाददाता, भागलपुरडीपीएस भागलपुर में द्वितीय पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन हुआ. देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये डीपीएस के पूर्व छात्रों ने अपने-अपने अनुभव, विचार व यादें साझा की. सम्मेलन में स्कूल के पुरातन छात्र डीआइटी देहरादून में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे विष्णु चौधरी ने कहा कि यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 11:05 PM

डीपीएस में जुटे पुरातन छात्र, साझा किये विचारसंवाददाता, भागलपुरडीपीएस भागलपुर में द्वितीय पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन हुआ. देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये डीपीएस के पूर्व छात्रों ने अपने-अपने अनुभव, विचार व यादें साझा की. सम्मेलन में स्कूल के पुरातन छात्र डीआइटी देहरादून में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे विष्णु चौधरी ने कहा कि यहां आकर अपने आदि गुरुओं से मिलकर उन्हें असीम खुशी मिली. टीसीएस में जॉब कर रही नुपुर व इन्फोसिस कंपनी में तैनात औसाफ अहमद ने कहा कि आज वह जिस मुकाम पर हैं, उसका पूरा श्रेय स्कूल व यहां की शिक्षण व्यवस्था को है. आइआइटी दिल्ली के स्टूडेंट नीतेश, आइआइएम धनबाद के छात्र अवनीश भारती, एनआइटी जमशेदपुर की इंजीनियरिंग छात्रा निवेदिता, आइआइटी खड़गपुर के छात्र सुदर्शन शर्मा और बीआइटी मेसरा के छात्र अनुराग कनौडिया ने कहा कि डीपीएस भागलपुर का जब भी जिक्र आता है, तो दिलोदिमाग उत्साह, आनंद और उल्लास से भर जाता है. डीपीएस के वाइस चेयरमैन राजेश श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ अरूणिमा चक्रवर्ती एवं डीपीएस के पूववर्ती छात्रों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. विद्यालय की छात्रा मानसी, अंशु, वेदिका, डॉली, दीया ने स्वागत गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. पूववर्ती छात्रों को डीपीएस के वर्तमान छात्रों ने तिलक लगाने के बाद पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र अक्षय कपूर व सोनू प्रिया को स्प्रिट ऑफ डीपीएस अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद पर्ववर्ती व वर्तमान छात्रों ने एक से बढ़कर एक गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी. अपने संबोधन में डीपीएस के वाइस चेयरमैन राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन में उद्यम, साहस, धैर्य, विवेक, उत्साह-उमंग के साथ सफलता के मार्ग पर छात्र बढ़ते रहें. प्राचार्य डॉ अरूणिमा चक्रवर्ती ने छात्रों के सुखद भविष्य की कामना की. मौके पर एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयाेजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version