बुनकर संघर्ष समिति ने की बैठक

भागलपुर : चंपानगर मोमिन लाइब्रेरी प्रांगण में शनिवार को बिजली बिल को लेकर बुनकर संघर्ष समिति ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता सजन कुमार ने की. बैठक में बड़ी संख्या में बुनकर शामिल हुए. संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि कुछ दिनों से बीइडीसीपीएल की ओर से बुनकरों पर बकाया बिल अदा करने का दबाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:17 AM

भागलपुर : चंपानगर मोमिन लाइब्रेरी प्रांगण में शनिवार को बिजली बिल को लेकर बुनकर संघर्ष समिति ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता सजन कुमार ने की. बैठक में बड़ी संख्या में बुनकर शामिल हुए. संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि कुछ दिनों से बीइडीसीपीएल की ओर से बुनकरों पर बकाया बिल अदा करने का दबाव बनाया जा रहा है.

बुनकर बिल देने को तैयार है, लेकिन आज तक बुनकरों के यहां मीटर तक नहीं लगाया गया है और न ही बुनकरों का रजिस्ट्रेशन ही किया गया है. आज भी बिजली सप्लाई में आ रहे कई तरह के फॉल्ट दूर नहीं किये गये हैं. बुनकरों के इसकी लगातार शिकायत दर्ज करायी गयी है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं बुनकरों से बिल भी औने पौने मांगा जा रहा है. इस दौरान समस्याओं के समाधान के लिए निर्णय लिया गया कि बुनकरों का बकाया बिल पूर्ण रूप से माफ हो.

सभी बुनकरों के यहां मीटर लगाया जाये और उसका रजिस्ट्रेशन किया जाये. साथ ही सभी बुनकरों के बिजली का लोड बढ़ाते हुए कनेक्शन दिया जाये. इस मौके पर नेजाहत अंसारी, अशफाक अंसारी, एजाज अंसारी, जियाउर रहमान, संजय साह, देवाशीष बनर्जी, जुम्मन अंसारी, असलम नियाजी, आलम, मौलाना हैदर, मो शाहीद, हाजी कलीमउद्दीन, हाजी ईशा व सोहैल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version