भीखनपुर में आपसी िववाद में चला चाकू

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के दो नंबर गुमटी के कसाय चौक के पास शनिवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे अपराधियों के दो गुटों के बीच चाकूबाजी हुई. इसमें अपराधी हिरूआ का भाई मो निहाल घायल हो गया. घायल अवस्था में निहाल को मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:24 AM

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के दो नंबर गुमटी के कसाय चौक के पास शनिवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे अपराधियों के दो गुटों के बीच चाकूबाजी हुई. इसमें अपराधी हिरूआ का भाई मो निहाल घायल हो गया. घायल अवस्था में निहाल को मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

कई पर लगाया आरोप. निहाल ने मन्नान और उसके बेटे समीर के अलावा आसिफ, सौकत और इखलाक पर हमला करने का आरोप लगाया. उसका कहना है कि सौकत ने उसकी बाइक को रोका और मन्नान के बेटे ने उसपर चाकू से हमला कर दिया. वे सभी निहाल को जान से मार देने की बात कह रहे थे. निहाल का कहना है कि दो लोगों ने अपराधियों को उसपर हमला करते हुए देखा.
दो गुटों की लड़ाई सामने आ रही. मो निहाल का कहना है कि लगभग तीन महीने पहले भी उसपर चाकू से हमला किया गया था. लोगों का कहना है कि हिरूआ और उसके विरोधी गुटों के बीच लड़ाई होती रही है जिसमें उसके भाई को भी टारगेट किया जा रहा है. शनिवार को हुई घटना का पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी है. अस्पताल में मो निहाल के बयान के बाद ही केस दर्ज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version