ट्रेन लुटेरों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी
ट्रेन लुटेरों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी – बुलेटप्रूफ जैकेट के साथ वनांचल एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल में गश्ती कर रहे आरपीएफ के जवान – स्टेशन की सुरक्षा के लिए जवानों को के पास एके 47 संवाददाता, भागलपुरट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा में कोई कमी न रहे, इसके लिए आरपीएफ ने कई तैयारी की […]
ट्रेन लुटेरों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी – बुलेटप्रूफ जैकेट के साथ वनांचल एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल में गश्ती कर रहे आरपीएफ के जवान – स्टेशन की सुरक्षा के लिए जवानों को के पास एके 47 संवाददाता, भागलपुरट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा में कोई कमी न रहे, इसके लिए आरपीएफ ने कई तैयारी की है. ट्रेन लुटेरों से निबटने की खास तैयारी की गयी है. भागलपुर आरपीएफ के जवान बुलेटप्रूफ जैकेट के साथ ट्रेनों में गश्त कर रहे हैं. भागलपुर से रवाना होनेवाली वनांचल एक्सप्रेस में बुलेटप्रूफ जैकेट और आधुनिक इंसास और मशीनगन हथियारों के साथ जवान गश्त करते हैं. इसके अलावा ब्रह्मपुत्र मेल में भी जवानों को जैकेट के साथ भेजा रहा है. लगभग 10 की संख्या में ये जवान गश्त के लिए जा रहे हैं. क्यूल-साहेबगंज रेल खंड में ट्रेन लुटेरा गिरोह सक्रिय क्यूल-साहेबगंज रेलखंड में अपराधी और नक्सली गिरोह सक्रिय हैं. दो साल पहले क्यूल रेलखंड में नक्सलियों ने साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस हमला कर जवानों के हथियारों को लूट कर घायल कर दिया था. इस घटना के बाद इस रेलखंड पर गश्त बढ़ा दी गयी थी. लेकिन बाद लुटेरों और नक्सलियों से लोहा लेने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये. साहेबगंज रेलखंड में कई बार ट्रेन लुटेरों ने हमला कर यात्रियों को घायल कर लूटपाट की थी. इन सभी कारणों को देखते हुए आरपीएफ ने सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला किया है. अभी ये जवान वनांचल एक्सप्रेस में बड़हरवा तक जाते हैं और और वहां से दूसरे ट्रेनों से भागलपुर आ जाते हैं. वहीं स्टेशन पर भी यात्री की सुरक्षा के लिए जवान एके-47 जैसे आधुनिक हथियारों से गश्ती करते हैं. क्या कहते हैं आरपीएफ इंस्पेक्टर ट्रेनों में ट्रेन लुटेरों से मुकाबला करने और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यह व्यवस्था की गयी है. हमारे जवानों को बुलेटप्रूफ जैकेट से लैस किया गया है. ये जवान वनांचल एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल में गश्ती कर रहे हैं. आने वाले दिनों में अन्य ट्रेनों में गश्त बढ़ाया जाये, यह मुख्यालय के निर्देश पर किया जायेगा. अनुपम कुमार, इंस्पेक्टर, आरपीएफ