नववर्ष : शराब की अवैध तस्करी पर प्रशासन की नजर

नववर्ष : शराब की अवैध तस्करी पर प्रशासन की नजर -निबंधन, उत्पाद व मद्द निषेध विभाग के प्रधान सचिव ने दिया आदेश – मद्द निषेध से होनेवाली आय के कम होने पर बढ़ा तस्करी का अंदेशा – गंगा नदी से होनेवाली तस्करी को रोकने के लिए बनेगा विशेष दस्ता वरीय संवाददाता, भागलपुरसरकार ने नववर्ष पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:46 PM

नववर्ष : शराब की अवैध तस्करी पर प्रशासन की नजर -निबंधन, उत्पाद व मद्द निषेध विभाग के प्रधान सचिव ने दिया आदेश – मद्द निषेध से होनेवाली आय के कम होने पर बढ़ा तस्करी का अंदेशा – गंगा नदी से होनेवाली तस्करी को रोकने के लिए बनेगा विशेष दस्ता वरीय संवाददाता, भागलपुरसरकार ने नववर्ष पर शराब की तस्करी रोकने के तमाम उपाय करने को कहा है. निबंधन, उत्पाद व मद्द निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने जिला प्रशासन को सचल दस्ता का गठन करके नियमित छापामारी करने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन को मद्द निषेध विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम की मदद से तस्करी संभावित क्षेत्रों पर नजर रखने की बात कही है. गंगा नदी से शराब तस्करी जैसी गतिविधि पर नकेल कसने के लिए विशेष सचल दस्ता बनाने पर बल दिया है. नाव से नदी से होकर आवाजाही पर नजर रखा जाएगा. मद्द से होने वाली आय में आ रही कमी प्रधान सचिव के अनुसार राज्य स्तर पर मद्द से होने वाले राजस्व में कमी आ रही है. गुपचुप तरीके से शराब की तस्करी नेपाल की सीमा से होने का अंदेशा है. नेपाल के साथ लगते जिले के अलावा अन्य जिले में भी सचल दस्ते को शराब की तस्करी पर अलर्ट होना होगा.नये वर्ष पर बढ़ जाती है शराब की बिक्री नववर्ष पर शराब की बिक्री बढ़ जाती है. शराब की जरूरत बढ़ने की स्थिति में सस्ते दर पर शराब का भी कारोबार चुपके से बढ़ जाता है. इसमें नेपाल से सस्ते दर पर शराब की तस्करी होती है, जो बार्डर पार कर विभिन्न जिलों तक भेजी जाती है.

Next Article

Exit mobile version