ठंड पैकेज : 4.2 डग्रिी पर पहुंचा न्यूनतम पारा

ठंड पैकेज : 4.2 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम पारा-पछुआ हवा के बीच दिन भर खिली धूप से मिली राहतसंवाददाता, भागलपुररविवार की सुबह (सुबह सात बजे) इस साल की सबसे ठंड सुबह बन गयी. रविवार को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रविवार को दिन में सूर्य ने अपनी चमक बिखेरी, तो अधिकतम तापमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:02 PM

ठंड पैकेज : 4.2 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम पारा-पछुआ हवा के बीच दिन भर खिली धूप से मिली राहतसंवाददाता, भागलपुररविवार की सुबह (सुबह सात बजे) इस साल की सबसे ठंड सुबह बन गयी. रविवार को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रविवार को दिन में सूर्य ने अपनी चमक बिखेरी, तो अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो गयी. अधिकतम तापमान रविवार को 22.0 डिग्री पर पहुंच गया. आर्द्रता भी गिर कर 95 प्रतिशत तक पहुंच गया. रविवार को लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद लिया. लेकिन दो किलोमीटर की रफ्तार से दिन भर बही पछुआ हवा से कंपा देनेवाली ठंड का एहसास होता रहा. मौसम विभाग का कहना है कि अभी साल के अंत तक ऐसे ही दिन में चमकीली धूप रहेगी. लेकिन सुबह का पारा गिरेगा. लोगों ने दिन भर लिया चमकीली धूप का आनंदरविवार को छुट्टी व धूप अच्छी होने के कारण लोगों ने दिन भर गुनगुनी धूप का आनंद लिया. इस दौरान लोग अपने-अपने घर की छत पर धूप का मजा लिया तो बच्चों एवं युवाओं ने अपने मुहल्ले एवं आसपास स्थित पार्क, स्कूल के मैदान में जाकर मजे किये. रविवार को शहर के सैंडिस कंपाउंड एवं जय प्रकाश पार्क में लोग धूप सेंकते दिखे. पार्क में वृद्ध एवं महिलाओं व छोटे बच्चों की ज्यादा संख्या देखी गयी. सैंडिस के स्टेडियम में बड़ी संख्या में बच्चे क्रिकेट खेलते मिले.

Next Article

Exit mobile version