अस्पताल परिसर में पकड़ाया बाइक चोर, लोगों ने किया पुलिस के हवाले
अस्पताल परिसर में पकड़ाया बाइक चोर, लोगों ने किया पुलिस के हवाले – चोर के पास से चोरी की बाइक मिली, लोगों ने चोर को जमकर पीटा – तीन दिन पहले अस्पताल परिसर से छात्र की बाइक की हुई थी चोरीफोटो अमित के फोल्डर में वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में […]
अस्पताल परिसर में पकड़ाया बाइक चोर, लोगों ने किया पुलिस के हवाले – चोर के पास से चोरी की बाइक मिली, लोगों ने चोर को जमकर पीटा – तीन दिन पहले अस्पताल परिसर से छात्र की बाइक की हुई थी चोरीफोटो अमित के फोल्डर में वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में बाइक चोर को लोगों ने पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. चोर नकुल मंडल के पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है. चोर को लोगों ने बरारी पुलिस के हवाले कर दिया. तीन दिन पहले अस्पताल परिसर से मेडिकल छात्र की बाइक की चोरी हुई थी. नकुल मंडल बाइक चोर गिरोह से जुड़ा है, जो अस्पताल व शहर के अन्य इलाकों में बाइक चोरी करता है. नकली ड्राइविंग लाइसेंस मिलानकुल मंडल के पास गुड्डू कुमार के नाम का नकली ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है. लाइसेंस में गुड्डू के पिता का नाम बैजनाथ चौधरी और पता हबीबपुर, जगदीशपुर लिखा है.चोर ने बताया कि यह बाइक गुड्डू की ही है. पुलिस को उसने बताया कि वह साइकिल की चोरी करता है. बाइक चोरी में उसका हाथ नहीं. कई गिरोह शहर में है सक्रियबाइक चोर के कई गिराेह शहर में सक्रिय हैं. इस साल शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 350 से ज्यादा बाइक की चोरी हो चुकी है. बाइक चोरी में अंतर-जिला गिरोह के सक्रिय होने की बात पहले भी सामने आ चुकी है. शहर के आदमपुर, तिलकामांझी, कोतवाली और बरारी आदि थाना क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बाइक चोरी होती है.