मारवाड़ी कॉलेज एलुमनाई सेल के अध्यक्ष बने राम गोपाल
मारवाड़ी कॉलेज एलुमनाई सेल के अध्यक्ष बने राम गोपालभागलपुर. मारवाड़ी कॉलेज में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र संघ की हुई बैठक में पूर्ववर्ती छात्र सेल का पुनर्गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एमएसएच जॉन ने की. पूर्ववर्ती छात्र सेल के संरक्षक कॉलेज के प्रधानाचार्य होंगे, इसके अध्यक्ष राम गोपाल पोद्दार बनाये गये. […]
मारवाड़ी कॉलेज एलुमनाई सेल के अध्यक्ष बने राम गोपालभागलपुर. मारवाड़ी कॉलेज में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र संघ की हुई बैठक में पूर्ववर्ती छात्र सेल का पुनर्गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एमएसएच जॉन ने की. पूर्ववर्ती छात्र सेल के संरक्षक कॉलेज के प्रधानाचार्य होंगे, इसके अध्यक्ष राम गोपाल पोद्दार बनाये गये. डॉ विश्वकांत झा व शिव कुमार शिव को उपाध्यक्ष, डॉ एके दत्ता को महासचिव, अशोक भिवानीवाला व प्रभात कुमार केजरीवाल को सचिव, डॉ पूनम चंदबदरिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्य में गिरिधारी केजरीवाल, रमण कुमार साह, डॉ पवन कुमार पोद्दार, डॉ यूएन सिंह, डॉ एसके जिलोका, डॉ वीके वर्मा, डॉ वेद व्यास मुनि, राजेश नंदन, किशोर कुमार झुनझुनवाला चयनित किये गये. नियमन तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. यह जानकारी महासचिव डॉ एके दत्ता ने दी.