कार्यालय परिचारी ने मांगा प्रोन्नति व वरदी

कार्यालय परिचारी ने मांगा प्रोन्नति व वरदीबिहार राज्य कार्यालय परिचारी एसोसिएशन की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुरकचहरी कैंपस के मनोरंजन भवन में रविवार को बिहार राज्य कार्यालय परिचारी एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें सरकार द्वारा पूर्व के प्रोन्नति मामले को जल्द लागू करने व ठंड में ऊनी कपड़ा देने की मांग की गयी. यूनियन के जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 8:53 PM

कार्यालय परिचारी ने मांगा प्रोन्नति व वरदीबिहार राज्य कार्यालय परिचारी एसोसिएशन की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुरकचहरी कैंपस के मनोरंजन भवन में रविवार को बिहार राज्य कार्यालय परिचारी एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें सरकार द्वारा पूर्व के प्रोन्नति मामले को जल्द लागू करने व ठंड में ऊनी कपड़ा देने की मांग की गयी. यूनियन के जिला मंत्री उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कुछ कार्यालय परिचारी की प्रोन्नति कर दी गयी, लेकिन अभी भी कई अछूते हैं. विभिन्न लंबित मांग व अन्य सुविधा के अलावा समय पर विभाग में राशि उपलब्ध नहीं करायी जाती है. इस अवसर पर नवगछिया अनुमंडल के अध्यक्ष भोला साह, अनुमंडल सदर अध्यक्ष जय गणेश प्रसाद कर्ण के अलावा मो शाहीन अख्तर, जलधर प्रसाद, अनिल टुड्डु्, अशोक गुप्ता, अरुण पासवान, मुसाय तांती, ब्रह्मदेव राय, प्रहलाद कुमार यादव, फुछन दास, बिशुनदेव यादव, गौरीशंकर दत्ता, सीताराम चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version