भैंस को थाइमेट खिलाने का आरोप
भैंस को थाइमेट खिलाने का आरोप भागलपुर. नाथनगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर दियारा के मनोज मंडल ने नाथनगर के बैरिया के जगदम्ब मंडल पर भैंस को थाइमेट खिलाने का आरोप लगाया है. मनोज का कहना है कि नरकटिया दियारा में जगदम्ब मंडल की परती जमीन पर उसकी भैंस चर रही थी, तभी जगदम्ब ने जानबूझ […]
भैंस को थाइमेट खिलाने का आरोप भागलपुर. नाथनगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर दियारा के मनोज मंडल ने नाथनगर के बैरिया के जगदम्ब मंडल पर भैंस को थाइमेट खिलाने का आरोप लगाया है. मनोज का कहना है कि नरकटिया दियारा में जगदम्ब मंडल की परती जमीन पर उसकी भैंस चर रही थी, तभी जगदम्ब ने जानबूझ कर उसकी भैंस को सत्तू में मिलाकर थाईमेट खिला दिया. मनोज ने इसकी रिपोर्ट नाथनगर थाना में दर्ज करायी है.