शाहाबाद की टीम ने फटाफट क्रिकेट पर जमाया कब्जा

शाहाबाद की टीम ने फटाफट क्रिकेट पर जमाया कब्जापीरपैंती. प्रखंड के फौजदारी स्थित पंथपूवेर महादेव मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सेवन स्टार शहाबाद की टीम ने केबीसी कमलाघोराई को 69 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाहाबाद की टीम ने 16 ओवरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 1:16 AM

शाहाबाद की टीम ने फटाफट क्रिकेट पर जमाया कब्जापीरपैंती. प्रखंड के फौजदारी स्थित पंथपूवेर महादेव मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित फटाफट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सेवन स्टार शहाबाद की टीम ने केबीसी कमलाघोराई को 69 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाहाबाद की टीम ने 16 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर140 रन बनाये. जवाब में उतरी कमलघोराई की टीम 14 ओवरों में ही 71 रन पर सिमट गई. मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार विजेता टीम के चंदन कुमार को दिया गया. विजेता टीम को 2500 रुपये नकद व एक बल्ला तथा उप विजेता टीम को 1500 रुपये व एक बल्ला कमेटी की ओर से दिया गया. मौके पर सीपीआई के अंचल मंत्री देवकुमार यादव, अरुण कुमार यादव, नीतीश, संतोष बिट्टू आदि अनेक लोग उपस्थित थे. अंपायर की भूमिका श्याम महतो व सुनील तथा उद्घोषक की भूमिका मो समदानी व महेश कुमार निभा रहे थे. अज्ञात अधेड़ का शव बरामदपीरपैंती. ईशीपुर (बाराहाट) थाना पुलिस ने रविवार को पसाहीचक मोड़ के पास बने यात्री विश्राम स्थल के पास एक अज्ञात 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया. ईशीपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया पीरपैंती बाराहाट सड़क पर उक्त स्थल पर अधेड़ का शव पड़ा था. देखने से मृतक अर्द्धविक्षिप्त लगता है. प्रथमद्ष्टया उसकी मौत ठंड लगने से प्रतीत होती है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के पश्चात शव को पहचान के लिए 48 घंटे तक रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version