17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बबुआ, प्रमोद चला रहे थे गोली

भागलपुर: करैला चौक फायरिंग में घायल मछली विक्रेता राजेश कुमार तांती (तांती टोला) का कहना है कि बबुआ, प्रमोद व उसके साथ आये तीन-चार दोस्त ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे. सभी बाइक पर सवार थे. उसी फायरिंग में वह घायल हो गया. राजेश के मुताबिक धारो और बबुआ में अंडा दुकान में विवाद हो रहा […]

भागलपुर: करैला चौक फायरिंग में घायल मछली विक्रेता राजेश कुमार तांती (तांती टोला) का कहना है कि बबुआ, प्रमोद व उसके साथ आये तीन-चार दोस्त ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे. सभी बाइक पर सवार थे. उसी फायरिंग में वह घायल हो गया. राजेश के मुताबिक धारो और बबुआ में अंडा दुकान में विवाद हो रहा था. उसने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया.

इसके बाद उक्त सारे लोगों ने 8-10 राउंड फायरिंग की. एक गोली राजेश के सीने में लगी. राजेश करैला चौक पर मछली बेचता है. धारो तांती का कहना है कि बबुआ से उसका विवाद हुआ था और रिवाल्वर की बट से मार कर उसने मुङो घायल भी कर दिया.

घायलावस्था में राजेश व धारो मधुसूदनपुर थाना पहुंचे. पुलिस ने दोनों को इंज्यूरी काट कर दिया, ताकि अस्पताल में इलाज करवा सके. इसके बाद दोनों को नाथनगर अस्पताल भेज दिया गया. नाथनगर से दोनों को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भेज दिया गया. जहां दोनों का इलाज फिलहाल चल रहा है. दोनों का कहना है कि बबुआ की हत्या में उनका कोई हाथ नहीं है, क्योंकि विवाद व फायरिंग के बाद रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों थाना पर थे. उसके बाद से अस्पताल में. बबुआ की हत्या किसने और क्योंकि इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है.

गोलीकांड में दोनों पक्षों से एफआइआर. करैला चौक विवाद व गोली कांड को लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहला मामला मृतक के भाई रजनीकांत ने दर्ज कराया है. इसमें धारो समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है. दूसरी प्राथमिकी फायरिंग में घायल राजेश ने दर्ज करायी है. जिसमें प्रमोद समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है. अस्पताल में इलाजरत धारो व राजेश का पुलिस हिरासत में इलाज चल रहा है. जबकि प्रमोद को भी हिरासत में लिया गया. हालांकि पुलिस अभी किसी के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें