एसएसपी साहब,रक्षा कीजिए,जान मार देगा

शाहकुंड: शाहकुंड निवासी बमबम साह की 16 वर्षीय पुत्री माला कुमारी की आग से झुलस कर हुई मौत के मामले में दो शोहदों के नाम आने पर उनके द्वारा पुन: एक बार फिर माला के परिजनों को केस से नाम हटाने की धमकी दी गई है. साथ ही बातें नहीं मानने पर जान मारने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2013 9:54 AM

शाहकुंड: शाहकुंड निवासी बमबम साह की 16 वर्षीय पुत्री माला कुमारी की आग से झुलस कर हुई मौत के मामले में दो शोहदों के नाम आने पर उनके द्वारा पुन: एक बार फिर माला के परिजनों को केस से नाम हटाने की धमकी दी गई है.

साथ ही बातें नहीं मानने पर जान मारने की धमकी दी गई है. माला के पिता बमबम साह ने बताया कि सोमवार को जब मैं गली में जा रहा था, तभी आरोपी के बड़े भाई ने केस से नाम हटाने व अंजाम भुगतने की धमकी दी, जिससे साह ने बताया कि डर का माहौल कायम है और इस बात की जानकारी एसएसपी को दी जायेगी. शाहकुंड मुख्य बाजार में माला के घर का माहौल गमगीन था. रह-रहकर घर से चीख की आवाज सुनाई पड़ती थी. घटना की खबर से माला के घर के बाहर दिन भर पुलिस पदाधिकारी, मीडियाकर्मी व पड़ोस के लोगों का जमावड़ा लगा रहा. इससे पूरे दिन शाहकुंड में अफरातफरी रही. वहीं माला की शोहदों की हरकत से हुई मौत पर ग्रामीणों ने भी कड़ी निंदा की और मनचलों पर कठोर कार्रवाई की मांग की.

मनचलों पर लगे लगाम
शाहकुंड मुख्य बाजार में विद्यालय व कोचिंग संस्थानों में कई छात्राएं प्रतिदिन पढ़ने जाती हैं और लोगों को मानना है कि शिक्षण संस्थानों के पास पुलिस को पैनी नजर रखनी चाहिए, जिससे आये दिन माला की तरह कोई अन्य छात्राएं इन मनचलों का शिकार न हो. वहीं इस घटना के पूर्व भी शाहकुंड पहाड़ पर मनचलों द्वारा हरकत विद्यालयों के आसपास मंडराने से छात्राएं असहज महसूस करती हैं. कई अन्य छोटी हरकतों की शिकायत थाने में दर्ज है लेकिन स्थानीय प्रशासन इन हरकतों पर ध्यान नहीं देता.

Next Article

Exit mobile version