वित्तरहित संस्थान की छात्रओं को भी मिलेगी साइकिल

भागलपुर: अब वित्त रहित शिक्षण संस्थानों की छात्राएं भी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकेंगी. ऐसे संस्थान में पढ़ने वाली छात्राएं, जिसकी उपस्थिति 75 प्रतिशत या उससे अधिक होगी, सरकार की ओर से उन्हें साइकिल दी जायेगी. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2013 9:56 AM

भागलपुर: अब वित्त रहित शिक्षण संस्थानों की छात्राएं भी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकेंगी. ऐसे संस्थान में पढ़ने वाली छात्राएं, जिसकी उपस्थिति 75 प्रतिशत या उससे अधिक होगी, सरकार की ओर से उन्हें साइकिल दी जायेगी. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 16 से 31 दिसंबर तक विभिन्न विद्यालयों में छात्रवृत्ति व अन्य योजनाओं की राशि का वितरण किया जायेगा. उन्होंने वितरण के दौरान स्कूलों में पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि विधि व्यवस्था की स्थिति खराब न हो. वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने धान खरीद की समीक्षा करते हुए जिले में इसके लिए की गयी तैयारी की समीक्षा की. जिला में अब जल्द ही धान की खरीद शुरू हो जायेगी. उन्होंने इसके लिए तैयारी मुकम्मल करने का निर्देश दिया.

उन्होंने बताया कि सामान्य धान की कीमत 1310 रुपये व ए ग्रेड की कीमत 1340 रुपये प्रति क्विंटल तय है. इसके अलावा जाति जनगणना की समीक्षा के क्रम में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अमृत लाल मीणा ने जिले में शुक्रवार तक ड्राफ्ट पब्लिकेशन कराने का निर्देश दिया है. मौके पर जिला की ओर से डीएम प्रेम सिंह मीणा, अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, सहायक समाहर्ता कुंदन कुमार, डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version