हवलदार पुत्र की गोली मार हत्या

भागलपुर: मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करैला चौक के पास रविवार रात हवलदार पुत्र कृष्ण मूर्ति उर्फ बबुआ (22) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. ठाकुरबाड़ी रोड स्थित पांडेय तालाब के पास सोमवार सुबह उसकी लाश मिली. बबुआ नाथनगर प्रखंड के भीमकित्ता गांव (मधुसूदनपुर) निवासी हवलदार रामजी प्रसाद का सबसे छोटा पुत्र था. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2013 9:58 AM

भागलपुर: मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करैला चौक के पास रविवार रात हवलदार पुत्र कृष्ण मूर्ति उर्फ बबुआ (22) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. ठाकुरबाड़ी रोड स्थित पांडेय तालाब के पास सोमवार सुबह उसकी लाश मिली. बबुआ नाथनगर प्रखंड के भीमकित्ता गांव (मधुसूदनपुर) निवासी हवलदार रामजी प्रसाद का सबसे छोटा पुत्र था. वह टीएनबी कॉलेज में बीए पार्ट-1 का छात्र था. उसके पिता रामजी प्रसाद कैमूर जिला बल में पदस्थापित हैं. घटना खाने-पीने के विवाद को लेकर हुई. इसके पूर्व करैला चौक पर दोनों पक्षों में विवाद के बाद जमकर फायरिंग भी हुई.

दूसरे पक्ष के राजेश कुमार तांती (तांती टोला, मधुसूदनपुर) को भी गोली लगी है. उसका इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. बबुआ के साथ चंपानगर का प्रमोद भी था. वह इस कांड का चश्मदीद है. उसके बयान पर धारो तांती, भोला तांती, टिक्को तांती, संजय तांती, फंटूश तांती आदि के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के करैला चौक पर घटी घटना

मृतक कृष्ण मूर्ति उर्फ बबुआ टीएनबी कॉलेज का था छात्र

ईंट-पत्थर से कूच दिया गया था चेहरा सिर में मारी गयी थी गोली

नाथनगर प्रखंड के भीमकित्ता गांव का का रहने वाला था युवक

खाने-पीने को लेकर हुआ था विवाद

दोनों ओर से हुई जबर्दस्त फायरिंग में राजेश कुमार तांती नामक व्यक्ति जख्मी

चंपानगर निवासी प्रमोद कुमार के बयान पर मामला दर्ज

घटनास्थल से दो खोखा बरामद

अंडा दुकान पर हुआ था विवाद
प्रमोद ने पुलिस को बताया कि वह बबुआ के साथ बाइक पर गुड़हट्टा चौक से लौट रहा था. रास्ते में करैला चौक पर दोनों आमलेट खाने के लिए रुके. जिस ठेले पर बबुआ व प्रमोद आमलेट खा रहे थे, उसी ठेले पर धारो उर्फ धर्मेद्र भी अंडा खाने पहुंचा. तीनों नशे में धुत थे. किसी बात को लेकर धारो और बबुआ में बकझक हो गयी. देखते ही देखते दोनों आपस में भिड़ गये. पास के दुकानदार व स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. इस बीच धारो ने अपने मोहल्ले के कई लोगों को बुला लिया. कुछ लोग फायरिंग करने लगे. प्रमोद को रिवाल्वर की बट से मार कर घायल कर दिया. स्थिति की गंभीरता देख प्रमोद वहां से भाग निकला. इसके बाद बबुआ की लाश घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिली. उसका चेहरा ईंट-पत्थर से कूच दिया गया था और सिर में गोली मारी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version